साल 2016 मनोरंजन की दुनिया के लिए काफी खास रहा है। पूरी दुनिया में इंटरटेनर्स अपनी एक्टिंग सिंगिंग डॉंसिंग और बहुत सारे तरीकों से लोगों का मनोरंजन करते हैं। अपने यूनिक टैलेंट चार्म स्किल्‍स गुड लुक्‍स और अपने काम के प्रति उनका प्‍यार उन्‍हें सभी से अलग बनाता है। अपने काम के कारण उन्‍होने साल 2016 में करोड़ो डॉलर कमाए हैं। हम आप को आज दस ऐसे ही इंटरटेनर्स से मिलाने जा रहे हैं जो कमाई के मामले में पूरी दुनिया में टॉप पर हैं।


3- मडोना तीसरे नंबर पर हैं हॉलीवुड संसेशनल मडोना। मडोना को उनकी सिंगिंग और बेहतरीन म्यूजिक वीडियो के लिए जाना जाता है। मडोना एक अमेरिकन आर्टिस्ट हैं। उन्होंने कई फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है। मडोना ने साल 2016 में 800 मिलियन डॉलर की कमाई की है। 5- जे जेडशॅन कोरे कॉटर को जे जेड के नाम से जाना जाता है। जे बहुत ही पापुलर हिपहॉप स्टार हैं। पूरी दुनिया में उनके प्रशंसक मौजूद हैं। उन्होंने 21 ग्रेमी अवार्ड जीते हैं। वो एक शानदार रैपर भी हैं। उनकी बहुत सी एलबम पूरी दुनिया में फेमस हुई हैं। इस हिपहॉप स्टार की 2016 की कुल इनकम 550 मिलियन डॉलर है। 7- टॉम क्रूज


टॉम क्रूज अमेरिकन मूवी स्टार और फिल्म मेकर हैं। हॉलीवुड में उन्हें शानदार एक्शन फिल्मों में काम के लिए जाना जाता है। टॉम ने अपनी शानदार अदाकारी से कई अवार्ड जीते हैं। साल 2016 में टॉम ने 480 मिलियन रुपये कमाए हैं। 9- टेलर पैरी

टेलर पैरी एक अमेरिकन एक्टर हैं। उन्हें इंग्िलश फिल्मों, टेलीवीजन और स्टेज प्ले के लिए जाना जाता है। एक इंटरटेनर एक्टर भी हो सकता है सिंगर, प्रोड्यूसर, स्क्रिप्ट राइटर, डॉयरेक्टर और फिल्म भी कर सकता है। अपनी बहुत सारी फिल्मों और स्टेज शो के जरिए उन्होंने पूरी दुनिया में अपने ढेरो प्रशंसक बना लिए हैं। टेलर ने साल 2016 में 400 मिलियन डॉलर कमाए हैं। 10- जॉनी डेपहॉलीवुड इंडस्ट्री ही नही पूरी दुनिया में जॉनी डेप को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्मों ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। जॉनी डेप एक अमेरिकन एक्टर हैं। उन्होंने फैंटेसी, एक्शन, कॉमेडी, एडवेंचर, रोमांस और एनीमेशन पर ढेरों फिल्में की हैं। साल 2016 में उन्होंने 400 मिलियन डॉलर कमाए हैं। इसी के साथ वह दस सबसे रिच इंटरटेनर्स में दसवें नंबर पर हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra