देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का आज 60वां जन्‍मदिन हैं। ऐसे में आपको जानकर हैरानी है होगी कि मुकेश अंबानी की लाइफस्‍टाइल दूसरे रईसों से काफी अलग है। सबसे खास बात तो यह है कि उन्‍हें अपना जन्‍मदिन मनाना भी पसंद नहीं है लेकिन एक बार उन्‍हें मजबूरी में सेलिब्रेट करना पड़ा। आइए आज 19 अप्रैल को जाने मुकेश अंबानी से जुड़ी कुछ ऐसी अंजानी और रोचक बातें...


1- मुकेश अंबानी का जन्मभारतीय व्यापार जगत के चुंबक कहे जाने वाले मुकेश अंबानी 19 अप्रैल 1957 को पैदा हुए थे। मुकेश अंबानी आज "भारत के सबसे अमीर आदमी" है। फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक मुकेश की कुल संपत्ति 22.6 अरब डॉलर है।2- घर का नाम एंटीलियामुंबई में अंबानी का एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा घर है। इस गगनचुंबी इमारत में हेल्थ क्लब, मूवी हाउस जैसी सभी चीजे उपलब्धह हैं। यहां बने गैराज में करीब 168 कारे हैं। इसके अलावा यहां पर करीब 600 लोगों का स्टाफ भी है। 5- बर्थडे मनाना नहीं पसंदआपको जानकर हैरानी होगी कि यह अपनी निजी जिंदगी में दूसरे रईसों से थोड़ा अलग सोचते हैं। मुकेश अंबानी को अपना बर्थडे मनाना नहीं पसंद है। हालांकि उन्होंने अपना 50वां बर्थडे कर्मचारियों के साथ जामनगर प्लांट में मनाया था। 6- मुकेश अंबानी शाकाहारी


मुकेश अंबानी बहुत नरम और सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। वह हर खास मौके पर पारंपरिक भारतीय व्यंजनों का आनंद उठाते हैं। मुकेश अंबानी शाकाहारी है। वह अक्सर ही वह पारंपरिक व्यंजन परोसने वाले रेस्त्रां में परिवार के साथ देखे जाते हैं। 9- बिजनेस अलग कर लिया

मुकेश अंबानी के एक भाई अनिल अंबानी है। पिता धीरूभाई अंबानी की मृत्यु के पहले दोनों भाई एक साथ काम करते थे, लेकिन उनकी मौत के बाद इनके आपसी विवाद होने लगा। फाइनली मुकेश ने अपना अलग बिजनेस अलग कर लिया। 10- बड़े पुरस्कार मिल चुकेमुकेश अंबानी को एक नहीं बड़े पुरस्कार मिल चुके हैं। फॉर्च्यून मैगज़ीन ने बिजनेस के क्षेत्र में इन्हें एशिया के मोस्ट पॉवरफुल लोगों की रैंकिंग में 13 वां स्थान दिया। 2012 में, उन्हें सबसे शक्तिशाली डिजिटल इंडियन की सूची में शामिल किया जा चुका है। मुकेश अंबानी के पास है भारत की सबसे महंगी कार, सिक्योरिटी फीचर्स ने बनाया इसे खास...

शादी के सालों बाद ऐसे दिखते हैं ये हॉट कपलBusiness News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra