क्रिकेट के मैदान पर आपने बल्‍ले और मैच के बीच संघर्ष तो अक्‍सर ही देखा होगा लेकिन क्‍या क्रिकेटर्स के बीच ऐसा देखा है। शायद क्रिकेटर्स के बीच संघर्ष वाली बात पर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है। मैदान पर अक्‍सर गेंद और बल्‍ले के साथ क्रिकेटर भी भिड़ते देखे गए हैं। जिससे उन पर एक्‍शन भी लिए जा चुके हैं। आइए देखें ऐसे 10 मामले जब मैदान पर भिड़े क्रिकेटर...


क्रिकेटर हरभजन सिंह और एंड्रयू सायमंड्स जनवरी 2008 का मामला सामने आया था। इस दौरान हरभजन सिंह यानी कि भज्जी ने एंड्रयू सायमंड्स को मैदान में बंदर कहा था। जिससे नस्लीय टिप्पणी करने की वजह से आईसीसी ने भज्जी पर बैन लगाया था। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारतीय ऑलराउंडर जडेजा भी मैदान पर 2013 में भिड़ चके हैं। एंडरसन ने जडेजा को दांत तोड़ने की धमकी दी। इस पर जडेजा ने भी उन्हें पलट कर जवाब दिया था। 2006 में भारत दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर था। यहां पर जोहान्सबर्ग में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में श्रीसंत जब मैदान पर थे तभी दक्षिण अफ्रीका के आंद्रे रसेल ने श्रीसंत पर टिप्पणी कर दी। इस दौरान श्रीसंत ने भी उन्हें पलट कर जवाब दे दिया था।  
2007 में किकेट मैदान पर भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर और पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ था। एक रन लेने के बाद गंभीर सीधे आफरीदी से भिड़ने चले गये थे। काफी बहस हुई। जिसके बाद अंपायरों ने इस झगड़े को खत्म करवाया था।


2014 में आईपीएल के दौरान में मिचेल स्टार्क और किरोन पोलार्ड का झगड़ा भी काफी यादगार रहा। स्टार्क की गेंद खेलते हुए पोलार्ड ने अपना बल्ला स्टार्क की तरफ फेंक दिया था। हालांकि बल्ला स्टार्क तक नहीं पहुंच पाया और वह चोटिल होने से बच गए थ्ो।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra