द गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में उन रिकॉर्डस को दर्ज किया जाता है जो अपने आप में अनोखे होते हैं। वैसे इस रिकॉर्ड बुक में डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्‍टार्स के नाम भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। कुछ रैसलर्स ने रिंग में रिकॉर्ड बनाये तो कुछ ने रिंग के बाहर रिकॉर्ड बनाए। इन नामों में से कुछ नाम डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ हॉलीवुड में भी बहुत फेमस हैं। हम आप को आज उन 7 डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्‍टार्स से मिलवाने जा रहे हैं जिन्‍होंने अपना नाम गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया है।


2- त्रिश स्ट्रेटस
हॉल ऑफ फेमस डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार त्रिश स्ट्रेटसमें का नाभी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। स्ट्रेटस का नाम इस बुक में सबसे ज्यादा 7 बार डब्ल्यूडब्ल्यूई विमेन्स चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड है। 2001 में उन्होंने अपना पहला खिताब जीता था। उन्होंने सर्वाइवर सीरीज में सिक्स पैक चैलेंज जीता था। वो आखिरी बार विमेन्स चैंपियनशिप 2006 में रिटायरमेंट से एक मैच से पहले लीटा के खिलाफ अनफोर्गीवान पीपीवी में जीता था।

4- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
लेजेंड्री डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का नाम भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में हैं। साल 2010 में उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉयल रंबल में सबसे ज्यादा 3 बार जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। 1997 में उन्होंने ब्रेट हार्ट को एलिमिनेट करकर रॉयल रंबल जीता था। उसके बाद 1998 में भी वो ही जीते थे। उन्होंने रॉक को स्टनर देने के बाद रिंग के बाहर फेंक दिया था। 2001 में उन्होंने तीसरी बार यह मैच अपने नाम किया जहां उन्होंने केन को रिंग से बाहर किया था। स्टोन कोल्ड के इस रिकॉर्ड को अब 15 साल हो गए हैं। मौजूदा समय में जो सुपरस्टार्स उनके रिकॉर्ड की बराबरी करने के सबसे करीब जॉन सीना है जिन्होंने दो बार यह मैच जीता है।

6- शेल्टन बेंजमिन
पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन शेल्टन बेंजमिन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सबसे ज्यादा बार टी एच क्यू सुपरस्टार चैलेंज टाइटल जीता है। टी एच क्यू सुपरस्टार चैलेंज एक गेम है। यह हर साल रैसलमेनिया में होता हैं। इसमें सिर्फ डब्ल्यूडब्ल्यूई रोस्टर के मेम्बर ही हिस्सा लेते हैं। बेंजमिन ने इस इवेंट में महारथ हासिल की हुई है। उन्होंने यह खिताब लगातार 4 बार अपने नाम किया है। वो 2007 में रिटायर हो गए थे। 2012 में यह कंपनी बंद होने से पहले उनका डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ लंबा करार किया था। शेल्टन बेंजमिन जिन्हें कंपनी ने 2010 में रिलीज कर दिया था। कई प्रोमोशन में काम करने के बाद वो जल्द ही डब्ल्यूडब्ल्यूई में वापसी कर सकते है।

7- ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर को रिंग का सबसे खतरनाक रैसलर माना जाता है। वे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल इकलौते सुपरस्टार है। लैसनर वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे युवा रैसलर है। साल 2002 में 25 साल की उम्र में अगस्त महीने में हुए समरस्लैम में पेपर व्यू में उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई चैम्पियन द रॉक को मात देकर टाइटल अपने नाम किया था। ब्रॉक लैसनर की उम्र उस वक़्त सिर्फ 25 साल और 44 दिन थी। लैसनर डब्ल्यूडब्ल्यूई में 4 बार वल्र्ड चैम्पियन रह चुके हैं। 2014-15 में आखिरी बार वो डब्ल्यूडब्ल्यूई चैम्पियन बने थे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra