दो टॉपलेस महिला कार्यकर्ताओं ने पेरिस के पास चल रही एक मुस्लिम कॉन्फ्रेंस में घुसकर उसमें व्यवधान डालने की कोशिश की।


सोशल मीडिया पर इन दो महिलाओं का ये वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंच पर जब दो इमाम सभा को संबोधित कर रहे थे तभी ये महिलाएं कूदकर स्टेज पर आ गईं।दोनों इमाम फ़ौरन स्टेज छोड़कर चले गए।ये दोनों महिलाएं ज़ोर-ज़ोर से नारेबाज़ी करने लगीं। तब सुरक्षाकर्मियों और आयोजनकर्ताओं ने उन्हें मंच से बाहर कर दिया।एक महिला की पिटाईवीडियो में ये भी दिखाया गया है कि स्टेज पर हटाने के दौरान एक महिला ज़मीन पर गिर गई और कुछ लोगों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी।विरोध कर रही एक प्रदर्शनकारी के वक्ष पर लिखा था, "नोबॉडी मेक्स मी सब्मिट।"ये दोनों महिलाएं फ़ेमिन नाम के एक संगठन की बताई जाती हैं।ये संगठन साल 2008 में यूक्रेन में बना था लेकिन अब ये पेरिस से संचालित होता है।
ये संगठन महिलाओं पर अत्याचार, धार्मिक कट्टरपंथ समेत कई मुद्दों के विरोध में ऐसे ही कई टॉपलेस प्रदर्शन कर चुका है।इससे पहले फ़ेमिन की कार्यकर्ता यूक्रेन, फ्रांस, स्वीडन, स्पेन और ट्यूनीशिया में ऐसे ही विरोध प्रदर्शन कर चुकी हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh