- भोर में हुई करीब 112.6 एमएम बारिश, देर शाम को भी 10 एमएम बारिश हुई

- 24 घंटे में 12 एमएम बारिश के आसार, तापमान में होगी 4 डिग्री की गिरावट

BAREILLY:

दो दिन से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को मंडे को राहत मिली। संडे देर रात तीन से चार घंटे तक हुई रिकार्ड बारिश के बाद तापमान में करीब 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई। हालांकि, मंडे सुबह खिली धूप की तपिश से पारा चढ़ा और उमस हुई। लेकिन शाम को लो प्रेशर जोन बनते ही फिर झमाझम बारिश हुई। वेदर एक्सपर्ट ने अगले 24 घंटे में करीब 12 एमएम बारिश की संभावना जताई है।

सीजन की सर्वाधिक बारिश

मंडे को तड़के उत्तर-पश्चिमी हवाओं से बने लो प्रेशर जोन ने मूसलाधार बारिश की। जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। सुबह धूप निकली तो उमस हावी हो गई। मैक्सिमम टेम्प्रेचर में बढ़त दर्ज की गई। शाम 5 बजे फिर उत्तर-पश्चिमी हवाओं से लो प्रेशर जोन बना तो बारिश शुरू हुई। जिससे रात को गर्मी और उमस से राहत मिली। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के मुताबिक मंडे को सुबह 112.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। जो इस सीजन की सर्वाधिक बारिश दर्ज हुई है। उन्होंने अगले 24 घंटे में फिर अच्छी बारिश होगी।

Posted By: Inextlive