-प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया यूनिवर्सिटी में दूसरे दिन ही पकड़े गए 94 नकलची

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया यूनिवर्सिटी में चल रहे सेमेस्टर परीक्षाओं के दूसरे दिन भी नकल का खेल जारी रहा। इस दौरान यूनिवर्सिटी के सचल दल की टीमों ने अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स कई दर्जन नकलची पकड़े। यूनिवर्सिटी की ओर से गठित फ्लाइंग स्क्वॉड ने कई एग्जाम सेंटर्स को औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान प्रथम पाली में ठॉ। हर नारायण डिग्री कालेज करैलाबाग में पर सात, नारायण उच्च शिक्षा संस्थान झलवा में छह, हर प्रताप सिंह यादव डिग्री कालेज हंडिया में 20 नकलची पकड़े गए। वहीं दूसरी पाली में डॉ। भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय में 9, ओम महाविद्यालय सिकंदरा में 3 नकलची पकड़े गए। इस प्रकार सेमेस्टर परीक्षा के दूसरे दिन यूनिवर्सिटी की ओर से गठित टीमों द्वारा कुल 51 नकलची पकड़े गए।

कुलभाष्कर में पकड़े गए 43 नकलची

कुलभाष्कर आश्रम पीजी कालेज में भी बड़ी संख्या में सेमेस्टर परीक्षा के दौरान नकलची पकड़े गए। सेमेस्टर परीक्षा के दौरान दोनों पालियों में सोमवार को 2400 स्टूडेंट्स शामिल हुए। इस दौरान डिग्री कालेज के आंतरिक सचल दल की टीम ने पहली पाली में एलएलबी में 28, बीए एलएलबी में 1 तथा एमए में 4 नकलची पकड़े। वहीं दूसरी पाली में कालेज के अंदर एलएलबी में 9, बीए एलएलबी में 1 नकलची पकड़े गए। कुल मिलाकर कालेज में 43 नकलची पकड़े गए। इनके खिलाफ नकल अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की गई।

Posted By: Inextlive