Meerut : भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया को वोट मांगने के दौरान कड़े सवालों से होकर गुजरना पड़ रहा है. वो जहां जाते हैं जनता उन्हें वोट देने का भरोसा तो दिलाती है लेकिन भाजपा के पिछले कार्यकाल में जनता ने जो तकलीफ सही है उसका दुखड़ा भी सुनाती है.


किसे सुनाएं पिछला दुख

पिछले नगर निगम चुनाव में मेरठ की जनता ने मधु गुर्जर को भारी मतों से जिताकर रिकॉर्ड बनाया था। लोगों को उम्मीद थी कि जिस तरह वो जीतकर आयी हैं, काम भी वैसा ही होगा। लेकिन हुआ इसके ठीक उल्टा। उनके मेयर बनने के बाद बोर्ड की मीटिंग का होना बंद हो गया। पांच साल में गिनी चुनी बैठकें हुई। कार्यकारिणी की मीटिंग नहीं हुई। मेयर पांच साल के कार्यकाल में पांच-सात दिन ही निगम में बैठीं। उन्होंने मेयर की सत्ता अपने घर (कैंप कार्यालय) से चलानी शुरू कर दी।

कौन करे भरपाई

पिछले कार्यकाल में भाजपा की मेयर बनने के बाद से मेरठ की सडक़ें निरंतर खराब होती गई। जिन इलाकों से उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले थे वहां की सडक़ों की मरम्मत कराने के लिए भी लोग बार-बार नगर निगम दफ्तर दौड़े लेकिन सडक़ें ठीक ना हुईं। इसी तरह बड़े नालों की सफाई बंद हो गई। टैक्स के सालों से चली आ रही अनियमितता को भी ठीक करने की जरूरत नहीं समझी गई।

कहीं पहले जैसा न हो हाल

हरिकांत आहलूवालिया की आज ये हालत है कि वो पुरानी मेयर के साथ कहीं भी जनसंपर्क नहीं कर रहे। उन्हें डर है कि कहीं लेने के देने ना पड़ जाएं। भाजपा के नाम पर अहलूवालिया के पास उपलब्धियां गिनाने के लिए कुछ नहीं है। जनता सवाल उठा रही है कि अगर अहलूवालिया मेयर बन भी गए तो गुर्जर जैसे ही होंगे? जनता के गुस्सा का एक कारण और भी है कि पिछली भार भावनाओं के आधार पर वोट मांगे गए थे औैर जनता ने दिल खोलकर वोट दिया भी। इस बार भी भावनाओं के आधार पर ही वोट मांगे जा रहे हैं। लेकिन जनता को भरोसा नहीं है, क्योंकि पांच साल तक उसे छला गया है। किसी विद्वान ने कहा है ‘जो तुम्हे एक बार धोखा दे उस पर दोबारा कभी भरोसा मत करना.’

नहीं चाहते साथ चलें

एक कार्यकर्ता ने बताया कि पूर्व मेयर की ओर से प्रचार की इच्छा जतायी गई थी लेकिन अहलूवालिया समेत पार्टी के बड़े नेता नहीं चाहते कि वो प्रचार में साथ चलें। क्योंकि  अहलूवालिया से जुड़े लोग इस बात से डरे हैं कि अगर पूर्व मेयर साथ आ गई तो लेने के देने पड़ जाएंगे और भाजपा से जो पार्षद पद के प्रत्याशी खड़े हैं उनको भी नुकसान उठाना पड़ जाएगा।

सवालों का घेराव

1. सडक़ें : भाजपा की मेयर के काल में शहर की सडक़ें गलियां जर्जर रहीं। हिंदु बहुल इलाके में लोग टूटी सडक़ों पर चलने को मजबूर रहे।

2. नाले : नियमित नाले की सफाई होनी चाहिए लेकिन ये नहीं हुआ। बरसात में नाले भरते रहे जिससे पांच साल तक जल भराव की समस्या से दो चार होना पड़ा।

3. दफ्तर में नहीं बैठीं : नगर निगम के दफ्तर में वो कभी नहीं बैठी। पांच साल में जब भी कोई सुबह दस बजे मेयर को खोजते मिला, उनके ऑफिस में ताला लगा मिला। मजबूरन लोगों ने निगम में जाना ही बंद कर दिया।

4. बोर्ड मीटिंग : हर दो माह में एक बार बोर्ड मीटिंग जरूर होनी चाहिए लेकिमीटिंग नहीं की गई क्योंकि पार्षद हंगामा करेंगे। भाजपा के पार्षद भी बंटे रहे और पूर्व मेयर की कार्यशैली से दुखी रहे।

5. टैक्स अनियमितता : पांच साल में टैक्स कलेक्शन खराब हो गया। ना तो मेयर की ओर से इसे ठीक करने का प्रयास हुआ और ना निगम की आर्थिक हालत सुधारने की ही कोशिश हुई।

6. कमेला : कमेला का मुद्दा भी भाजपा से छिन गया। पिछली मेयर पांच साल में हापुड़ रोड से कमेला भी नहीं हटवा पायीं। इस साल समाजवादी पार्टी की सरकार ने शहर से कमेला हटवाया।

पूर्व मेयर मधु गुर्जर चुनाव प्रचार में क्यों नहीं नहीं नजर आ रही हैं, इस बारे में बात नहीं करें तो ही अच्छा है, फिलहाल मधु अभी कार्यकारिणी की मीटिंग में व्यस्त है.

- सुशील गुर्जर, मधु गुर्जर के पति

Posted By: Inextlive