UP tourism की डिप्टी डायरेक्टर जनरल प्रीती श्रीवास्तव ने पर्यटन संभावनाओं पर की चर्चा

VARANASI

पर्यटन की बात करें तो उत्तर प्रदेश संभावनाओं से भरा हुआ है। चार प्रमुख पर्यटन स्थलों के अलावा यहां और भी बहुत सी जगहें हैं जहां पर पर्यटन को बढ़ाया जा सकता है। प्रदेश सरकार इन जगहों पर भी विशेष ध्यान दे रही है। यह बातें बुधवार को यूपी टूरिज्म की डिप्टी डायरेक्टर जनरल प्रीती श्रीवास्तव ने बीएचयू में कही। वह आर्ट-हिस्ट्री एण्ड टूरिज्म डिपार्टमेंट में स्पेशल लेक्चर दे रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक स्थिति पर्यटन के लिए बहुत ही मुफीद है। बुंदेलखंड में कलिंजर दुर्ग, हाथीनाला, सलखान जीवाश्म पार्क के पर्यटन संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। हेड प्रो। अतुल त्रिपाठी ने गेस्ट का स्वागत किया। धन्यवाद डॉ शायजू पीजे ने दिया। इस अवसर पर प्रो रश्मि कला अग्रवाल, डॉ ज्योति रोहिला राणा, शिखा मिश्रा, डॉ निशांत आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive