-केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डॉ। महेश शर्मा ने मंत्रालय की योजना के बारे में दी जानकारी

-बनारस के पर्यटन विकास के लिए देंगे 25 करोड़, PM के संसदीय कार्यालय में की जन सुनवाई

VARANASI

सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से संग्रहालय को विश्व स्तर का बनाने के लिए दी जा रही है यह राशि। वर्तमान को अतीत से परीचित कराता बीएचयू स्थित भारत कला भवन जल्द ही एक नये कलेवर में लोगों के सामने होगा। जी हां, इस संग्रहालय को विश्वस्तर पर बेहतर बनाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से ख्0 करोड़ रुपये दिये जायेंगे। शनिवार को बनारस पहुंचे केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री डॉ। महेश शर्मा ने अपने मंत्रालय की इस योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह धनराशि म्यूजियम ग्रांट स्कीम के तहत दी जा रही है। कहा कि उद्देश्य है कि भारत कला भवन की पहचान एक ऐतिहासिक व शानदार संग्रहालय के रूप में हो।

समस्याओं के हल का आश्वासन

केंद्रीय मंत्री डॉ। शर्मा ने शनिवार को पीएम के संसदीय कार्यालय में जनता की शिकायतें भी सुनीं। जन सुनवाई के दौरान म्0 लोगों ने अपनी विभिन्न तरह की समस्याएं उनके सामने रखीं। कई स्थानीय समस्याओं को उन्होंने संबंधित विभागों से निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान बताया कि काशी के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र सरकार ख्भ् करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर रही है। इसमें पांच करोड़ रुपये से सारनाथ स्थित धमेख स्तूप, चौखंडी स्तूप व लहरतारा स्थित कबीर धाम का विकास किया जाएगा। अस्सी घाट, राजघाट व सारनाथ में लाइट एंड साउंड सिस्टम की जल्द व्यवस्था की जाएगी। सारनाथ में बुद्धा थीम पर आधारित पार्क का निर्माण किया जाएगा।

Posted By: Inextlive