-निर्माणाधीन 3लाईओवर के आस-पास वैकल्पिक रास्ता बनाने का निर्देश

-जाम की समस्या से निबटने के लिए डीएम को दिया निर्देश

ALLAHABAD: नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार 2ान्ना सोमवार को इलाहाबाद पहुंचे तो शहर के लिए सबसे बड़ी समस्या बन चुके जाम के झाम का मामला उठा। इस पर उन्होंने स5ाी वि5ाग के अधिकारियों को तेज र3तार में काम कराने का निर्देश दिया। साथ ही जिलाधिकारी से कहा कि वे ऐसी व्यवस्था करें, ताकि काम 5ाी होता रहे और प4िलक को परेशान 5ाी न होना पड़े।

रेल अधिकारियों से होगी बात

उन्होंने कहा कि रेलवे से संबंधित कार्यो के लिए अधिकारियों से बात कर गति बढ़ाने की बात की जाएगी। 3लाईओवर के आस-पास के मार्गो को ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। माघ मेला के रास्तों को बेहतर बनाने का आदेश दिया गया है।

कुछ तो समस्या झेलनी ही होगी

नगर विकास मंत्री ने शहर को चारों तरफ 2ाोद देने, बिजली-पानी-टेलीफोन कने1शन को काट देने आदि के सवालों पर कहा कि बड़े उद्देश्यों के लिए छोटी-मोटी समस्याओं से समझौता करना पड़ेगा। फिर 5ाी मंगलवार से पूरे शहर में असर दि2ाई देगा।

Posted By: Inextlive