-पहले फीस जमा करानेवालों नहीं मिल रहा ट्रेड लाइसेंस

-बायलॉज में बदलाव के बाद दोबारा करना होगा आवेदन

-निगम के चक्कर लगा रहे आवेदक, 6 महीने पहले जमा कराई थी फीस

RANCHI (28 Sep): रांची नगर निगम में लोगों ने ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन दिया। इसके बाद उसके लिए तय फीस भी जमा कराई। लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें ट्रेड लाइसेंस नहीं जारी किया गया। वहीं बॉयलॉज में बदलाव के बाद उन्हें नए सिरे से आवेदन देने को कहा जा रहा है। और इसके लिए लोगों को दोबारा से फीस भी जमा करानी होगी। अब ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों को टेंशन सता रही है कि नए सिरे से आवेदन देने के बाद कहीं उनका पिछला पैसा डूब तो नहीं जाएगा। बताते चले कि रांची नगर निगम क्षेत्र में किसी भी तरह के बिजनेस के लिए ट्रेड लाइसेंस लेना जरूरी होता है। और लाइसेंस के लिए लोगों ने आवेदन के साथ निगम में पैसे भी जमा कराए है।

पहली फीस एडजस्टमेंट का संकट

लाइसेंस के लिए लोगों ने आवेदन के साथ 700 रुपए की फीस जमा कराई। जब उन्हें म् महीने बाद भी लाइसेंस नहीं मिला तो इंक्वायरी करने निगम पहुंचे। जहां उन्हें बताया गया कि अब नए फार्मैट में आवेदन देना होगा। और फीस भी नए बायलॉज के हिसाब से जमा कराना होगा। इस पर आवेदक ने पहले जमा कराई गई राशि को एडजस्ट करने की बात कहीं तो उसे साफ मना कर दिया गया। और कहा गया कि इस मामले को बाद में देखा जाएगा। फिलहाल लाइसेंस लेना है तो फीस दोबारा जमा कराना होगा।

Posted By: Inextlive