चीन के साथ ट्रेड वार से किसान प्रभावित हो रहे हैं। यह बात अमेरिकी सांसदों ने कही है।

कृषि निर्यात को प्राथमिकता
वाशिंगटन (पीटीआई)।
अमेरिकी सांसदों का कहना है कि आयात शुल्क बढ़ाने को लेकर चीन के साथ चल रहे अमेरिका के ट्रेड वार से किसानों पर बड़ा असर पड़ रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कृषि उत्पादों को टैरिफ से बचाने का आग्रह किया गया है। सीनेटर जॉन थून, माइक राउंड्स और कांग्रेस के क्रिस्टी नोएम ने ट्रंप को एक पत्र लिखकर ये अनुरोध किया है कि वे अमेरिका के कृषि निर्यात को दुनिया भर में व्यापार भागीदारों के साथ प्राथमिकता दें।
कृषि निर्यात का समर्थन नहीं करते
पत्र के मुताबिक, 'हम व्यापार असमानताओं के व्यापक स्पेक्ट्रम को संबोधित करने के लिए आपके प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हैं और समर्थन करते हैं। हालांकि, हम कृषि निर्यात का समर्थन नहीं करते हैं, जो इस तरह की व्यापार असमानताओं में शामिल है, आपसे आग्रह है कि किसानों की समस्या को देखते हुए कृषि निर्यात को दुनिया भर में व्यापार भागीदारों के साथ प्राथमिकता दें। बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिका ने बुधवार को चीन से 200 अरब डॉलर की वस्तुओं के आयात पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की प्रक्रिया शुरू की है। हालांकि इससे पहले वह चीन से 34 अरब डॉलर की वस्तुओं के आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगा चुका है।
चीन ने पहले उठाया था कदम
बता दें कि अमेरिका ने यह शुल्क उस जवाबी कार्रवाई के रूप में लगाया है, जिसमें चीन ने अमेरिका से निर्यात किए जाने वाले 34 अरब डॉलर की वस्तुओं पर भारी शुल्क लागू किया था। इसके अलावा 16 अरब डॉलर के अतिरिक्त अमेरिकी वस्तुओं पर जरूरत से ज्यादा शुल्क लगाने की धमकी दी थी। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के स नीति को अन्यायपूर्ण करार दिया था।

ट्रंप की बातों से निराश होकर एस्टोनिया में अमेरिकी राजदूत ने दिया इस्तीफा

तीसरी बार उत्तर कोरिया पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री, दूसरे दिन भी करेंगे परमाणु निस्त्रीकरण पर विस्तृत बात

Posted By: Mukul Kumar