-पिछले पांच दिन से फोन पर मिल रही है धमकी

-एसएसआइ पर लगाया थाने से टरकाने का आरोप

मेरठ : बागपत गेट के रानी मिल के व्यापारी से फोन पर कॉल करके पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है। शिकायत किए जाने के बाद भी ब्रह्मापुरी थाना पुलिस चुप्पी साधे बैठी है। सोमवार को सीओ से शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई।

रानी मिल निवासी महफूज पुत्र इकराम का लिसाड़ी रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम है। महफूज का कहना है कि पिछले पांच दिन से फोन पर कॉल करके कोई अज्ञात बदमाश पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। बताया कि इस प्रकरण में ब्रह्मापुरी थाने के एसएसआइ को लिखित शिकायत की गई। लेकिन न तो आरोपी पकड़ा गया और न ही मुकदमा दर्ज किया गया। रविवार को एक अन्य नंबर से महफूज के मोबाइल पर मैसेज आया कि घर के बाहर चिट्ठी पड़ी है। उसमें बताए पते पर रकम पहुंचानी है। मामले की जानकारी तुरंत ही सीओ ब्रह्मापुरी विजय प्रताप सिंह को दी गई। इसके बाद थाना प्रभारी ने मामले का संज्ञान लिया और कार्रवाई शुरू की गई। थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है और मामले में जांच के बाद ही कोई कार्रवाई होगी।

Posted By: Inextlive