- व्यापारियों ने बजट में कई चीजों में रियायत की मांग

- इनकम टैक्स और एक्साइज ड्यूटी में रियायत होना जरूरी

- दवाओं और जरूरी चीजों को टैक्स फ्री करने की मांग

Meerut : इस बार आम बजट से व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं। इस बार तो पीएम की ओर से राय मांगी गई है। उसमें व्यापारियों की एक ही मांग है कि बढ़ते टैक्स की मार से उन्हें बचाया जाए। वहीं उन्होंने पीएम और एफएम से ये भी मांग की है कि जरूरी चीजों से टैक्स और एक्साइज ड्यूटी पूरी तरह से हटा दी जाए। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर पीएम और एफएम बजट में व्यापारियों को कितनी राहत देते हैं

यह हैं व्यापारियों की डिमांड

- इनकम टैक्स में व्यापारियों को पांच लाख रुपए तक की छूट मिलनी चाहिए।

- अगर किसी व्यापारी पर इनकम टैक्स की पैनल्टी लगती है तो संबंधित अधिकारी को भी पैनल्टी लगनी चाहिए।

- इनकम टैक्स का सरलीकरण होना काफी जरूरी है। ताकि व्यापारियों को जमा कराने में परेशानी न हो।

- 50,000 रुपए की शॉपिंग पर पैन कार्ड की अनिवार्य सीमा को बढ़ाकर एक लाख किया जाना चाहिए।

- करंट अकाउंट पर चार्ज कम होना चाहिए, वहीं सेविंग अकाउंट की ट्रांसजेक्शन सीमा को 5 से बढ़ाकर 10 कर देना चाहिए।

- व्यापारियों को डिफरेंट गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में अपनी औपचारिकताओं को पूरा करने जाना पड़ता है। एक ऐसी व्यवस्था की जाए कि व्यापारियों को एक ही जगह में जाकर सभी फॉर्मलिटीज पूरी हो जाए।

- सर्विस टैक्स कम होना काफी जरूरी है। सभी चीजें सभी की पहुंच में होना काफी जरूरी है।

- गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से कम होनी चाहिए। जीएसटी में कस्टम ड्यूटी सिर्फ 1 फीसदी होनी चाहिए।

- गोल्ड और ज्वैलरी मार्केट के लिए एक अलग से इंडस्ट्रीयल सेटअप होना काफी जरूरी है।

- गोल्ड ज्वैलरी की खरीद पर पैन कार्ड ईश्यू सॉल्व होना चाहिए।

- जीवन रक्षक दवाओं और गंभीर बीमारी की दवाएं टैक्स फ्री होनी चाहिए।

- बैंकों के चार्जेज पर कंट्रोल होना काफी जरूरी है।

व्यापारियों का ओपिनियन

एकल खिड़की के आधार पर व्यापारियों के सभी काम होना जरूरी। सर्विस टैक्स कम होना काफी जरूरी है। आज व्यापारी काफी त्रस्त है। हमें फाइनेंस मिनिस्टर से काफी उम्मीदें हैं।

- नवीन गुप्ता, अध्यक्ष, संयुक्त व्यापार संघ

व्यापारियों को इनकम टैक्स में छूट मिलना काफी जरूरी है। व्यापारियों के लिए टैक्स स्लैब 5 लाख रुपए से ऊपर होना काफी जरूरी है। तभी राहत मिलेगी।

- गौरव शर्मा, अध्यक्ष, मेरठ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन

गोल्ड मार्केट पिछले कई दिनों से काफी ठंडा चल रहा है। एक तो गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से कम होना काफी जरूरी है। वहीं जीएसटी में ड्यूटी को एक फीसदी करना काफी जरूरी है।

- सर्वेश अग्रवाल, महामंत्री, बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन

आज बैंकों के चार्जेज काफी हाई है। इन्हें कंट्रोल काफी जरूरी है। वहीं करंट अकाउंट के चार्ज नॉर्मल होने चाहिए। सेविंग अकाउंट ट्रांसजेक्शन 5 की जगह 10 होने चाहिए।

- राजबीर सिंह, मोबाइल फोन व्यापारी

जीवन रक्षक दवाओं पर एक्साइज ड्यूटी पूरी तरह से हटा देनी चाहिए। वहीं इन दवाओं को पूरी तरह से टैक्स हट जाना चाहिए।

- रजनीश कौशल, दवा व्यापारी

एक्सपर्ट की राय

कई मामलों में सरकार को व्यापारियों के हित में लिबरल होना होगा। सर्विस और एक्साइज ड्यूटी को इस बजट में कंट्रोल में काफी जरूरी है। बैकिंग को सरल करना भी जरूरी है।

- अरविंद सिंह, टैक्स एडवोकेट

Posted By: Inextlive