- सिगरा-मलदहिया रोड पर शाम तक लगा रहा लंबा जाम, एसपी ट्रैफिक ने खुद संभाला मोर्चा

अंधरापुल-लहरतारा फ्लाईओवर के निर्माणाधीन बीम चढ़ाने के लिए मंगलवार को लिया गया पांच घंटे का रूट डायवर्जन जनता के लिए सांसत बना रहा। दोपहर में डायवर्जन के बाद लगा जाम देर शाम तक रहा। एसपी ट्रैफिक को दोपहर में खुद मोर्चा संभालना पड़ा। मलदहिया चौराहे पर वह शाम तक मौजूद रहे और चौराहे का संचालन किया।

फ्लाईओवर के साइड स्पैन 50 से 52 पर मंगलवार को बीम चढ़ाई जानी थी। सेतु निगम के अफसरों के पत्र पर ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को सुबह 7 से 9 बजे तक और दोपहर में 2 से 5 बजे तक रूट डायवर्जन की घोषणा की थी। अब रोड ब्लॉक की वजह से पूरा दबाव सिगरा रूट पर आ गया। दोपहर दो बजे से लगा जाम शाम साढ़े छह बजे तक रहा। बीच में एक घंटे ऐसी स्थिति आ गई कि वाहन जहां के तहां अटके रहे। सीओ ट्रैफिक अर्जुन सिंह मलदहिया चौराहे पर मौजूद थे मगर आड़े-तिरछे घुसे वाहनों ने चौराहे का हाल बिगाड़ रखा था।

जाम की सूचना मिलने पर एसपी ट्रैफिक सुरेशचंद्र रावत ने सिगरा थाने को एलर्ट किया और खुद भी मलदहिया चौराहे पर पहुंच गए। तीन घंटे के मशक्कत के बाद चौराहे का जाम किसी तरह खोलवाया गया। देर शाम तक इस रूट पर यातायात सामान्य हुआ।

Posted By: Inextlive