600

बाइक चालकों पर एक से 15 अगस्त तक की गई थी नो डीएल में कार्रवाई

150

बाइक चालकों पर एक सितंबर से अब तक नो डीएल में हुई कार्रवाई

3450

बाइक चालकों पर एक से 15 अगस्त तक बगैर हेलमेट पकड़े जाने पर कार्रवाई

636

चालकों पर एक सितंबर से अब तक नो हेलमेट में पकड़े जाने पर कार्रवाई

150

बाइक पर सिग्नल एक से 15 अगस्त तक सिग्नल तोड़ने पर हुई कार्रवाई

60

बाइक चालक ही एक सितंबर से अब तक सिग्नल तोड़ने पर पकड़े गए

ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों की संख्या में में तेजी से दर्ज की गई गिरावट

PRAYAGRAJ: रोड पर ट्रैफिक रूल्स को धूल चटाने वाले लोगों की सोच परिवर्तन की ओर चल पड़ी है। यह बदलाव खुद की इच्छा शक्ति से है या फिर एक सितंबर से बढ़ी जुर्माने की रकम के भय से, यह कह पाना मुश्किल है। इतना जरूर है कि अब ज्यादातर बाइक चालक हेलमेट और कार चालक सीट बेल्ट लगाने के साथ अपडेट डाक्यूमेंट के साथ ही निकल रहे हैं। इसकी गवाही ट्रैफिक पुलिस का डाटा देता है।

नो पार्किंग में भी बदलाव

भारी भरकम चालान का ही असर है कि नो पार्किंग व सिग्नल तोड़ने वालों की संख्या में भारी कमी आई है। चालकों या ड्राइव कर रहे मालिकों द्वारा पार्किंग जोन में वाहनों को खड़ा करने से ही शायद नो पार्किंग में की जाने वाली कार्रवाई की संख्या लुढ़क गई है। विभाग के अफसर मान रहे हैं कि 85 से 90 प्रतिशत लोगों में ट्रैफिक रूल्स को लेकर जागरूकता आई है। यह बदलाव आदत में शुमार होगा या डर खत्म तो पुराने ढर्रे पर ही लोग चलेंगे? अब इस सवाल का जवाब आने वाला वक्त ही देगा।

इस तरफ भी दिखने लगा है चेंज

एक से 15 अगस्त तक 17 जीप कार चालकों ने तोड़ा सिग्नल

एक सितंबर से अब तक सिग्नल तोड़ने वाले जीप कार चालकों की संख्या 07 रही

एक से 15 अगस्त तक 406 कार चालक पकड़े गए बगैर सीट बेल्ट के गाड़ी चलाते

एक सितंबर से अब तक बगैर सीट बेल्ट के चेकिंग में मिले 107 कार चालक

अगस्त पंद्रह तक नो पार्किंग में 1704 गाडि़यों का चालान किया गया

जुर्माना बढ़ने के बाद एक सितंबर से अब तक नो पार्किंग में मात्र 345 जीप व कार पकड़ी गई

पब्लिक खुद ट्रैफिक रूल्स को लेकर अवेयर हो रही है। इसमें डर या भय जैसी बात हम नहीं कह सकते। चौराहों पर ज्यादातर लोग हेलमेट व कार में सीट बेल्ट लगाए हुए ही मिलेंगे। करीब 85 से 90 प्रतिशत का सुधार देखने को मिल रहा है। चेकिंग में अब लोगों के साथ कागज व हेलमेट आदि मिल रहे हैं। किसी के कागजात में 10 से 5 प्रतिशत कमी है तो इसके लिए उसे परेशान न किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

-कुलदीप सिंह,

एसपी ट्रैफिक प्रयागराज

Posted By: Inextlive