दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग बस्ती में शनिवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड अटैक में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी सहित 10 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है।


श्रीनगर (पीटीआई)। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को डिप्टी कमिश्नर ऑफिस के बाहर ग्रेनेड अटैक हो गया है। आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी सहित करीब 10 लोग घायल हो गए। 5 अगस्त को जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के बाद से घाटी में यह दूसरा ग्रेनेड हमला है। घायल उपचार के लिए अस्पताल में कराए गए भर्ती  अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादियों ने सुबह करीब 11 भारी सुरक्षा वाले डीसी कार्यालय परिसर के बाहर एक सुरक्षा गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंका। घटना स्थल पर हड़कंप मच गया। इस दाैरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी व एक स्थानीय पत्रकार सहित 10 लोगों को चोटें आईं।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत स्थिर है।  सीआरपीएफ के 38 बटालियन पर ग्रेनेड अटैक
इस विस्फोट से कस्बे के लोगों में दहशत फैल गई। अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों द्वारा इस क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और हमले के पीछे आतंकवादियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इसके पहले 28 सितंबर को सीआरपीएफ के 38 बटालियन पर ग्रेनेड अटैक हुआ था।

Posted By: Shweta Mishra