गुरुवार को सीएम अखिलेश यादव 32वीं वाहिनी पीएसी कैंपस में मेट्रो ट्रेन ट्रायल का उद्घाटन करेंगे। इसी कार्यक्रम के मद्देनजर कानपुर रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था में फेरबदल किया गया है। एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने बताया कि चारबाग से एयरपोर्ट की ओर व बंगला बाजार की ओर से एयरपोर्ट कानपुर रोड की ओर सामान्य ट्रैफिक चलता रहेगा। विशेष परिस्थितियों में ही इस ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। एसपी हसन ने बताया कि कानपुर से आने वाली रोडवेज बसों का संचालन वाया शहीद पथ, रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल ढाल, बंगला बाजार, जेल हाउस चौराहा, टीएन वाजपेयी चौक होकर किया जाएगा। अवध चौराहे से होते हुए रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक में फेरबदल गुरुवार सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा।

इधर से न जाएं: कानपुर रोड से हरदोई/सीतापुर को जाने वाले भारी वाहन नादरगंज, बाराबिरवा की ओर

वैकल्पिक रास्ता: जुनाबगंज तिराहे से कटी बगिया, मोहान रोड, बुद्धेश्वर चौराहा, दुबग्गा तिराहा होकर

इधर से न जाएं: सुल्तानपुर एवं रायबरेली व फैजाबाद की ओर से हरदोई की ओर जाने वाले भारी वाहन बाराबिरवा की ओर

वैकल्पिक रास्ता: सुल्तानपुर, रायबरेली व फैजाबाद की ओर से शहीद पथ, बाएं मुड़कर कटी बगिया, मोहान रोड, बुद्धेश्वर चौराहा होकर

इधर से न जाएं: हरदोई/सीतापुर से अवध चौराहा होकर कानपुर रोड की ओर

वैकल्पिक रास्ता: बुद्धेश्वर चौराहा से दाहिने मोहान रोड, कटी बगिया, जुनाबगंज होकर कानपुर की ओर

इधर से न जाएं: कानपुर की ओर से अवध चौराहा होकर सीतापुर/हरदोई रोड की ओर

वैकल्पिक रास्ता: विजयनगर मोड़ से बाएं हंसखेड़ा, पारा थाना, बुद्धेश्वर चौराहा होते हुए

इधर से न जाएं: सीतापुर/हरदोई से दुबग्गा चौराहा होकर अवध चौराहा होते हुए कानपुर की ओर

वैकल्पिक रास्ता: पारा थाना के सामने दाहिने मुड़कर हंसखेड़ा, विजय नगर मोड़ से कानपुर की ओर

इधर से न जाएं: चारबाग से फैजाबाद, सुल्तानपुर, हरदोई,बहराइच की ओर जाने वाले वाहन वीआईपी रोड होते हुए

वैकल्पिक रास्ता: फतेहअली तालाब, जेल हाउस चौराहा, बंगला बाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा होकर शहीद पथ/शहीद पथ के अंडर पास होकर

Posted By: Inextlive