टै्रफिक रूल्स तोड़ने वालों का हर रोज हो रहा चालन

-23 दिन में 51 हजार ई-चालान कटा

vinod.sharma@inext.co.in

VARANASI

बनारस में वैसे तो ढेरों बदलाव हो रहे हैं लेकिन टै्रफिक नियमों के पालन के मामले में शहर के लोगों में कोई चेंज नहीं है। ट्रैफिक पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद 'हम नहीं सुधरेंगे' का मिजाज कायम है। तभी तो टै्रफिक रूल्स तोड़ने में एक जनवरी से लेकर 25 जुलाई तक करीब एक करोड़ रुपये पेनाल्टी भर दिया है और हर रोज भर ही रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि 1 से 23 जुलाई तक करीब 51 हजार ई-चालान काटा गया।

हर रोज दो हजार

वीआईपी शहर की श्रेणी में शामिल बनारस में शासन-प्रशासन नियमों को लेकर सख्त है। फिर भी टै्रफिक रूल्स तोड़ने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। यह साबित कर रहा है पिछले दिनों टै्रफिक पुलिस की ओर से की कार्रवाई का आंकड़ा। 1 से 23 जुलाई तक टै्रफिक पुलिस ने रूल्स तोड़ने वाले 50,917 वाहनों का चालान काटा। जो प्रति दिन औसतन दो हजार से अधिक है।

बिना हेलमेट अधिक

बिना हेलमेट वाहन चलाने पर पांच सौ रुपये जुर्माना है। इसके अलावा शहर में 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' का नियम लागू है। बावजूद इसके सबसे ज्यादा बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों का चालान काटा जा रहा है। 23 जुलाई को करीब तीन हजार लोगों का चालान काटा गया। इसमें 1781 वाहन चालक बिना हेलमेट वाले शामिल थे। दूसरे नम्बर पर रेड लाइट तोड़ने वाले और तीसरे नम्बर पर नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़े करने वालों की संख्या रही।

ऑन लाइन में बढ़ रही रफ्तार

टै्रफिक विभाग ने पेनाल्टी जमा करने के लिए ऑनलाइन और आफ लाइन व्यवस्था कर रखी है। वैसे तो ऑफ लाइन पेनाल्टी जमा करने वाली संख्या आज भी ज्यादा, लेकिन ऑनलाइन की रफ्तार भी तेजी बढ़ रही है। 1 से 25 जुलाई तक टै्रफिक रूल्स तोड़ने वालों ने सरकारी खजाने में पेनाल्टी के रूप में करीब 12.5 लाख रुपये जमा किये, जबकि आफ लाइन करीब 28.5 लाख रुपये जमा हुए।

वर्जन

बनारस में टै्रफिक रूल्स तोड़ने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है, जबकि शहर के लोगों में टै्रफिक और ऑनलाइन पेनाल्टी भरने को लेकर जागरूकता बढ़ी है। रूल्स तोड़ने वालों में आसपास जिलों से आने वालों की संख्या भी ज्यादा है। बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले लोगों की संख्या भी कम हो रही है।

-श्रवण सिंह, एसपी टै्रफिक

जनवरी से अब तक जमा पेनाल्टी

ऑनलाइन जमा धनराशि

कार्यालय में जमा धनराशि

जनवरी 0 -17200 172000

फरवरी 200 403900 404100

मार्च 200 470100 470300

अप्रैल 30400 822800 853200

मई 208600 840400 1049000

जून 622400 1693500 2315900

1 से 25 जुलाई तक 1234400 2868800 4103200

टोटल 2096200 7271500 9367700

Posted By: Inextlive