-चौराहा पर बने पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के पहुंचते हैं नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले वाहन

-दोपहर एक बजे से शाम चार बजे लगी रहती है वाहनों की लाइन, दुर्गंध से व्यापारी-राहगीर परेशान

बरेली। शॉपिंग करने के लिए सिविल लाइंस एरिया में अयूब खां चौराहा के आसपास जा रहे हैं तो दोपहर एक से चार बजे के बीच न जाएं। इन तीन घंटों में चौराहा पर जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है साथ ही सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। असल में इसी समय नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले वाहन चौराहा पर स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल लेने के लिए पहुंचते हैं। एक साथ बड़ी संख्या में वाहन आने के चलते यहां रोजाना जाम लग रहा है। इससे लोगों के साथ ही आसपास के व्यापारी भी परेशान हैं।

तेल देने के लिए टाइम फिक्स

नगर निगम ने 20 अगस्त से नई व्यवस्था लागू की है, जिसके मुताबिक अब कूड़ा वाहनों में तेल दोपहर एक बजे से शाम चार बजे के बीच में ही भरवाया जा सकता है। जिसके कारण चालक वाहन लेकर करीब 12 बजे से ही पहुंचना शुरू कर देते हैं। इससे चौकी चौराहा और चौपला रोड पर गाडि़यों की लाइन लग जाती है। जबकि पहले किसी भी समय चालक गाड़ी लेकर आते थे और तेल भरवा लेते थे।

दुकानदारों से हो रही नोकझोंक

नगर निगम के इस व्यवस्था से चौकी चौराहा और चौपला रोड के करीब 150 दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानों के सामने लगी वाहनों की लाइन को लेकर अक्सर व्यापारियों की वाहन चालकों से नोकझोंक भी हो जाती है। व्यापारियों का कहना है कि वाहनों की लाइन और उनसे उठती दुर्गध के कारण कस्टमर्स शॉप पर आना ही नहीं चाहते हैं।

ड्राइवर भी परेशान

निगम की यह नई व्यवस्था निगम के ड्राइवर्स को भी रास नहीं आ रही है। अभी तक ड्राइवर किसी भी समय वाहन लेकर पेट्रोल पंप पहुंचकर वाहन में तेल भरवा लेते थे, लेकिन अब तीन घंटे के अंदर ही वाहन में तेल भरवाने की पाबंदी और व्यापारियों से कहासुनी से वे भी परेशान हो चुके हैं। इसे लेकर एक दिन पहले ही मीटिंग कर चुके हैं। हालांकि वे अभी इसे लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक नगर निगम के कूड़ा वाहनों की कतार लग जाती है। इससे चौराहे पर जाम लग जाता है। निगम की इस व्यवस्था से दुकानदारी चौपट हो गई है.- मनोज कुमार, दुकानदार

दुर्गध के कारण मुश्किलें बढ़ जाती हैं। ग्राहक दुकान पर नहीं आते हैं। इसे लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। समस्या का समाधान न हुआ तो कोई एक्शन लिया जाएगा.-अजय जलाल, दुकानदार

नगर निगम की इस व्यवस्था से जाम की समस्या बढ़ गई है। ग्राहक दुकान की ओर आने की बजाए आगे निकल जा रहे हैं। निगम को इस व्यवस्था में बदलाव लाना होगा.-आतमजीत सिंह, दुकानदार

कूड़ा उठाने वाले वाहनों के कारण दुकानदारी प्रभावित हो रही है। इसे लेकर व्यापारी लामबंद हो रहे हैं। समस्या का समाधान न हुआ तो एक्शन लेने को विवश होंगे.- नरेंद्र पाल सिंह, दुकानदार

वर्जन

कुछ व्यापारियों ने इस संबंध में शिकायत की है। जल्द ही समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।

-संजीव प्रधान, पर्यावरण अभियंता

Posted By: Inextlive