Hundreds of people reached the stations unaware that they have been closed due to continuing protests at India Gate against the gang-rape of a young girl.


गैंगरेप के अगेंस्ट 2 दिन तक हैवी प्रोटेस्ट का सामना करने वाली दिल्ली पुलिस पब्िलक के गुस्से से डर गई है. पुलिस ने इंडिया गेट की तरफ जाने वाले सभी रास्ते और उसके आस-पास के 9 मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. जिस वजह से दिल्ली में भारी ट्रैफिक जाम की प्रॉब्लम हो गई है. जाम की वजह से गाड़ियां चल नहीं रहीं बल्िक रेंग रही हैं. मेट्रो के साथ रास्ते भी बंद


दिल्ली पुलिस के आदेश के बाद राजपथ, विजय चौक, रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड जनरल ट्रैफिक के लिए बंद कर दिए गए हैं. पुलिस ने लोगों की सलाह दी है कि इन रास्तों के जरिए सफर न करें. बताया गया है कि सरदार पटेल मार्ग,रिज रोड, मदर टरेसा क्रीसेंट रोड, आरएमएल चौराहा, मथुरा रोड और राजपथ पर पूर्वी रिंग रोड चालू रहेंगे. मथुरा रोड पर नीले गुंबद निजामुद्दीन से डब्ल्यू पॉइंट तक बसें नहीं चलेंगी. इंडिया गेट बना No entry zone 

दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट के आसपास के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर नो एंट्री कर दी है. विजय चौक पहुंचने के सारे रास्ते सील कर दिए हैं और पूरे इलाके में भी धारा 144 लागू है. दिल्ली पुलिस ने संडे को इंडिया गेट बामुश्िकल खाली करवाया था. अब वह फिर वहां प्रोटेस्टर्स को कब्जा नहीं करने देना चाहती. धरने के लिए जंतर-मंतर जाने की इजाजत दी जा रही है.

Posted By: Garima Shukla