ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के खिलाफ होती है महज खानापूर्ति

अभियान में 4500 जबकि अन्य महीनों में करीब 2200 चालान

BAREILLY:

बरेली ट्रैफिक पुलिस सिर्फ अभियान के दौरान ही ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के खिलाफ तेजी दिखाकर एक्शन लेती है। जबकि आम दिनों में कोई भी ट्रैफिक रूल्स तोड़े, पुलिस को कोई फर्क नहीं पड़ता है। पुलिस की ढिलाई की वजह से ही पब्लिक खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाती है। अभियान के माह में चालान का आंकड़ा 4500 के करीब पहुंच जाता है, जबकि आम महीनों में यह आधे से भी कम करीब 2200 ही रह जाता है।

टू-व्हीलर्स के ज्यादा चालान

जनवरी में डीआईजी और एसएसपी ने ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलवाया था। इस अभियान के तहत कुल 4,680 चालान काटे गए जिनमें से 2,987 दो पहिया वाहन थे। इसके अलावा 527 कार और जीप और 211 ट्रक व बस के चालान किए गए। इसी तरह से मई माह डीजीपी के निर्देश पर चलाए गए अभियान में 4,099 चालान काटे गए। इसमें भी अधिकतर दो पहिया वाहन के ही थे। जिनमें से 1501 बिना हेल्मेट और 742 ट्रिपल राइडिंग के थे।

आम दिनों में नो एक्शन

अभियान के अलावा ट्रैफिक पुलिस न के बराबर ही कार्रवाई करती है। फरवरी माह की बात करें तो ट्रैफिक पुलिस ने सिर्फ 1531 ही चालान किए। इसी तरह से मार्च माह में 2577 चालान किए गए तो अप्रैल माह में इससे कम 2260 ही चालान किए गए। इससे साफ है कि अभियान के अलावा चालान काटने का परसेंटेज आधे से भी कम हो जाता है।

एक महीने चलेगा अभियान

मई माह में अभियान पूरा होने के बाद डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि जून माह में भी अभियान जारी रहे। जिसके तहत 1 जून से 30 जून तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान की रिपोर्ट भी मई माह की तरह 13 प्वाइंट पर ही भेजी जाएगी। इससे पहले रिपोर्ट सिर्फ टू-व्हीलर, हल्के वाहन और भारी वाहनों के चालान की ही जाती थी।

---------------------

जनवरी से अप्रैल तक हुए चालान

माह टू-व्हीलर थ्री व्हीलर कार-जीप ट्रक-बस ट्रैक्टर टोटल

जनवरी 2987 570 527 211 1 4680

फरवरी 765 381 320 63 2 1531

मार्च 1161 942 402 70 2 2577

अप्रैल 1019 723 433 83 2 2260

मई माह में किए गए चालान

बिना हेल्मेट-1501

बिना डीएल-1031

ट्रिपल राइडिंग -742

रॉंन्ग पार्किंग-390

रॉंन्ग साइड ड्राइविंग-267

बिना नंबर प्लेट- 47

बिना सीट बेल्ट-33

हूटर व सायरन-28

मोबाइल यूज-11

ड्रंक एंड ड्राइव-4

ब्लैक फिल्म-3

नीली बत्ती-1

Posted By: Inextlive