- नो हेलमेट नो पेट्रोल का फंडा फेल, धड़ल्ले से मिल रहा बिना हेलमेट के पेट्रोल

- ट्रैफिक पुलिस कर रही चेकिंग, पिलियन राइडर का नहीं होता चालान

LUCKNOW : ट्रैफिक नियम तोड़ने में लखनवाइट्स अव्वल हैं। हर दिन हेलमेट ना लगाने पर शहर में तीन से चार सौ चालान किए जा रहे हैं। यह आंकड़े ट्रैफिक डिपार्टमेंट के हैं। ट्रैफिक रूल्स और सेफ्टी प्रोग्राम के तहत बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया। नो हेलमेट नो फ्यूल का फंडा भी अपनाया गया। बावजूद इसके ना तो ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की संख्या कम हुई और ना ही कोई फंडा काम आ रहा। पेट्रोल पंप पर धड़ल्ले से बिना हेलमेट फ्यूल दिया जा रहा।

अभियान का भी नहीं दिखा असर

रोड सेफ्टी के लिए एसएसपी लखनऊ ने नो हेलमेट नो पेट्रोल का नियम शुरू किया था। करीब 15 दिन तक कड़ाई से पालन के बाद इस पर ग्रहण लग गया। अब किसी भी पेट्रोल पंप पर चेकिंग नहीं हो रही है। इतना ही नहीं पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल भी दिया जा रहा है। हालांकि अभी पंप पर जागरूक करने के लिए नो हेलमेट नो पेट्रोल के पोस्टर जरूर चस्पा हैं।

हर दिन हो रहा 3 से 4 सौ लोगों का चालान

ट्रैफिक पुलिस हर दिन हेलमेट न लगाने वालों का चालान कर रही है। यह संख्या रोजाना 3 से 4 सौ तक पहुंच रही है। दावा किया जाता है कि हर दिन करीब दो हजार से ज्यादा लोगों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस के यह दावे हवा हवाई हैं। ना तो कोई टीम जागरूक करने के लिए बनाई गई है और ना कोई डेस्क काम कर रही है।

नियम लागू लेकिन चालान एक भी नहीं

दिल्ली की तर्ज पर बाइक के पीछे बैठाने वाले पिलियन राइडर को भी हेलमेट लगाने के नियम लागू कर दिए गए हैं, लेकिन सच यह है कि अब तक एक भी चालान पिलियन राइडर का नहीं किया गया है। केवल चेतावनी और जागरूक कर उन्हें हर बार की तरह छोड़ दिया जाता है।

हेलमेट चालान के आंकड़े

तारीख चालान इतने लोगों को किया जागरूक

2 सितंबर 240 2080

1 सितंबर 249 2100

30 अगस्त 239 2110

29 अगस्त 400 2490

28 अगस्त 401 2680

25 अगस्त 353 2450

24 अगस्त 234 2180

21 अगस्त 249 2280

20 अगस्त 293 2680

Posted By: Inextlive