PATNA : पटना के सबसे बिजी इलाके बेली रोड में ट्रैफिक की नई व्यवस्था लागू की गई। जिसके बाद गाडि़यों की स्पीड बढ़ गई। बेली रोड पर हाईकोर्ट के पास बिहार म्यूजियम से लेकर पुलिस मुख्यालय तक सभी ट्रैफिक सिग्नल बंद कर दिए गए। बोरिंग कैनाल रोड और दरोगा राय पथ से आने वाले वाहनों की भी क्रॉसिंग रोक दी गई। अब सारे वाहन यू टर्न लेकर ही अपने-अपने गंतव्य तक जाएंगे। इसके बाद टैफिक जाम में कमी आई। हालांकि, पहले दिन प्रयास सफल भी रहा। क्योंकि जन्माष्टमी की वजह से शुक्रवार को बेली रोड पर वाहनों का दबाव कम था। अब असली परीक्षा सोमवार को होनी है, जब ऑफिस से लेकर स्कूल तक खुले रहेंगे और सड़कों पर वाहनों का दबाव भी रहेगा। इसके अलावा हड़ताली मोड़ पर पूरब से पश्चिम मार्ग बंद कर दिया गया वहीं जीएम रोड और मखनिया कुआं मार्ग को भी वन-वे कर दिया गया।

खत्म हुआ सिग्नल का टेंशन

बेली रोड पर पूर्व में बिहार म्यूजियम के पास, ललित भवन और विश्वेश्वरैया भवन के पास यू-टर्न बना दिया गया था। तीनों जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल भी बंद कर दिया गया है। लेकिन, हड़ताली मोड़ पर ट्रैफिक सिग्नल और पूरब से पश्चिम आने-जाने वाले मार्ग बंद नहीं होने से वाहनों की रफ्तार को ब्रेक लग जा रहा था। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे से हड़ताली चौक पर बो¨रग कैनाल रोड से दारोगा राय पथ की ओर आने वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई। इसके बाद से पुलिस मुख्यालय से बिहार म्यूजियम तक सभी सिग्नल खत्म हो गए और अब यू-टर्न की वजह से वाहन बिना रोक टोक के दौड़ने लगे। पहले दिन यह प्रयास सफल रहा। वहीं, मखनिया कुआं और जीएम रोड पर वन-वे होने से जाम की समस्या पहले दिन कम दिखी।

Posted By: Inextlive