-कैंट की ओर वाहनों के आने पर लगी रोक के कारण हाईवे पर लगा लंबा जाम

-शहर के कई इलाकों में भी जाम लगने से पब्लिक रही परेशान

VARANASI

शहर में चल रही खोदाई के कारण बड़े वाहनों के शहर में आने पर लगी रोक के चलते दो दिन से कछवां चौराहे से कपसेठी रोड तक भीषण जाम लग रहा है। सोमवार को भी तेज धूप के बीच पूरा दिन हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा। वहीं त्यौहारी मौसम के कारण सड़कों पर एक साथ खरीदारी के लिए उतरी भीड़ के चलते भी पूरा शहर जाम की जकड़न में रहा जिससे पब्लिक के पसीने छूट गए।

शाम होते ही बढ़ी प्रॉब्लम

कैंट-अंधरापुल रोड पर पुल निर्माण के कारण मोहनसराय से लहरतारा पुल की ओर जाने वाले वाहनों को मोहनसराय में रोक कर कछवा से पास कराया जा रहा है। इस डायवर्जन के चलते हाईवे पर हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। कछवां से मिर्जामुराद की ओर बाबूसराय भदोही समेत कपसेठी की ओर वाहनों की लंबी कतारे लग जाने से पूरे दिन लोगों को जाम में फंसे रहना पड़ रहा है। वहीं होली के नजदीक आने के कारण शहर में खरीदारी के लिए निकले लोगों की भीड़ ने भी जाम के झाम को बढ़ाकर पब्लिक की मुसीबत को दोगुना कर दिया है। आलम ये रहा कि सोमवार को पूरे दिन सिगरा, नई सड़क, चौक समेत कई इलाके जाम की चपेट में रहे। वहीं शाम होते होते जाम का दायरा बढ़ता गया और भीड़ बढ़ने के साथ ही तेलियाबाग, मलदहिया, कबीरचौरा, मैदागिन, गोदौलिया, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा, लंका और कैंट में लगे जाम ने लोगों को घंटों परेशान किया।

Posted By: Inextlive