टेलिकॉम रेगुलेशन ऑफ इंडिया के नए नियमों से आने वाले दिनों में विदेश में बात करना काफी सस्‍ता हो सकता है. इन नियमों में ट्राई ने मोबाईल पर 40 पैसे पर मिनट और बेसफोन पर 1.20 रुपये पर मिनट के रेट तय किए हैं.


ट्राई ने सस्ती की आईएसडी कॉल्सट्राई ने विदेशी कॉल्स के संबंध में अपने नियमों में एक बड़ा चेंज किया है. इस अथॉरिटी ने इंटरनेशनल लॉंग डिस्टेंस ऑपरेटर्स द्वारा इंडियन ऑपरेटर्स को दी जाने वाली फीस में बदलाव किया है. नए नियमों के तहत आईएलडीओ इंडियन ऑपरेटर्स को मोबाईल पर 40 पैसे पर मिनट और बेसफोन पर 1.20 रुपये प्रति मिनट के रूप में अदा करेंगे. गौरतलब है कि भारतीय मोबाइल धारकों को इस समय इंटरनेशनल लॉंग डिस्टेंस ऑपरेटर चुनने का अधिकार नही होता है. इसलिए इंडियन मोबाइल यूजर अपने ऑपरेटर पर इस सर्विस के लिए निर्भर रहता है. अब डायरेक्ट खरीदें कॉलिंग कार्ड
ट्राई ने अपने नियमों में बदलाव लाते हुए इंटरनेशनल लॉंग डिस्टेंस ऑपरेटर को कॉलिंग कार्ड बेचने के लिए अधिकृत कर दिया है. इससे अब विदेशों में बातचीत करने के लिए मोबाइल धारक डायरेक्टली आईएलडीओ से कॉलिंग कार्ड खरीद सकते हैं. गौरतलब है कि ट्राई ने इस संबंध में वर्ष 2002 में निर्देश दिए थे लेकिन कुछ कारणों के चलते यह नियम लागु नही हो सके. इसके बाद 2008 में जब ट्राई ने मामले पर दुबारा विचार किया तो टेलिकॉम आपरेटर्स ने ट्राई को यह सुझाया कि यह नियम एक तरीके से लागू हो सकते हैं जब आईएलडीओ कॉलिंग कार्ड ईश्यू कर पाएं.


ट्राई ने बदले नियम

इन नियमों को लागु करने की दिशा में ट्राई ने लाइसेंसों में बदलाव किया. इस बदलाव से आईएलडीओ को कॉलिंग कार्ड ईश्यू करने की क्षमता प्राप्त हो गई. इसके साथ ही ट्राई ने इंटेलीजेंट नेटवर्क रेगुलेशन में भी बदलाव किया और टेलिकॉम ऑपरेटर्स के मध्य समयबद्ध एग्रीमेंट्स का रास्ता खोला. इस मामले में ट्राई ने यह पाया कि लोकल ऑपरेटर्स ने हर स्टेज पर कंपटीशन शुरू करने से बचते दिखाई दिए.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra