लखनऊ जाने वाली ट्रेन रही कैंसिल और डायवर्ट

ALLAHABAD: लखनऊ मंडल के हरचंदपुर स्टेशन के पास बुधवार की सुबह मालदा टाउन से नई दिल्ली जा रही फरक्का एक्सप्रेस के डिरेलमेंट का असर न इलाहाबाद जंक्शन और प्रयाग स्टेशन पर भी देखने को मिला। कुछ ट्रेनें कैंसिल की गई तो कुछ का रूट बदल कर आवागमन कराया गया। इससे पूरे दिन यात्री परेशान रहे।

रोज अप-डाउन करने वाले परेशान

प्रयाग और इलाहाबाद जंक्शन से लखनऊ जाने वाली ट्रेन के कैंसिल होने से सबसे ज्यादा परेशानी पर-डे आवागमन करने वाले हजारों पैसेंजर्स को हुई। वे इलाहाबाद जंक्शन व प्रयाग स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे रहे। ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी होने पर वापस लौट गए। मजबूरी में लोगों को बस का सहारा लेना पड़ा।

ट्रेनों पर असर

लखनऊ- प्रयाग- लखनऊ इंटरसिटी कैंसिल की गयी

इलाहाबाद-लखनऊ गंगागोमती एक्सप्रेस को ऊंचाहार-डलमऊ- उन्नाव होते हुए लखनऊ भेजा गया

कानपुर-प्रतापगढ़, लखनऊ- इलाहाबाद गंगागोमती एक्सप्रेस बुधवार को निरस्त कर दी गई

इलाहाबाद-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस इलाहाबाद से रात 11 बजे रवाना हुई

कैंसिल और शार्ट टर्मिनेट रही ट्रेनें

14219-14220 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी शार्ट टर्मिनेट रही

14216 लखनऊ-इलाहाबाद गंगा गोमती एक्सप्रेस कैंसिल की गई

14210-14209 लखनऊ-प्रयाग-लखनऊ इंटरसिटी कैंसिल रही

54377 प्रयाग-बरेली पैसेंजर शार्ट टर्मिनेट

14124 कानपुर प्रतापगढ़ एक्सप्रेस गुरुवार को कैंसिल रहेगी

ये ट्रेनें रही डायवर्ट

14215 इलाहाबाद-लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस वाया ऊंचाहार-डालमऊ-उन्नाव-लखनऊ

14512 सहारनपुर-इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर-प्रतापगढ़-इलाहाबाद

14208 दिल्ली-प्रतापगढ़ पदमावत एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर-प्रतापगढ़

14266 देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी

14369 सिंगरौली-बरेली त्रिवेणी एक्सप्रेस वाया डालमऊ, उन्नाव, लखनऊ, आलम नगर

Posted By: Inextlive