GORAKHPUR : मुजफ्फरपुर में मालगाड़ी पर पुल का मलबा गिरने की धमक गोरखपुर तक सुनाई दी. पहले ही बाराबंकी के पास नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों के निरस्त होने से पैसेंजर्स सफर कर रहे थे. उसपर थर्सडे को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक मुंबई जाने वाली अवध एक्सप्रेस निरस्त करने की सूचना प्रसारित हुई तो हड़कंप मच गया. प्लेटफॉर्म और स्टेशन पर मौजूद पैसेंजर्स हलकान हो गए और अपनी ट्रेन की डिटेल जानने के लिए यात्री मित्र और पूछताछ केन्द्र पहुंच गए. इस कारण स्टेशन पर हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मंजिल तक सफर न कर पाने से हजारों पैसेंजर्स कई घंटों की जद्दोजहद के बाद निराश लौट गए.


हादसे से रेल ट्रैफिक हुआ जाम मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के ऊपर से गुजर रहा पुल वेंस्डे दोपहर गिर गया। पुल के मलबे की चपेट में नीचे गुजर रही मालगाड़ी आ गई और तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। पटरियों में मलबा और मालगाड़ी के डिब्बे फंसने के चलते ट्रेन ट्रैफिक बाधित हो गया। रात से ही रेलवे ट्रैक से मलबा हटाने का काम चलता रहा, जिसका असर थर्सडे को भी रहा। इसके चलते रेलवे ने थर्सडे को मुजफ्फरपुर से चलने वाली दो ट्रेनों को निरस्त कर दिया। दूसरी तरफ ट्रेनें निरस्त होने से रिजर्वेशन और जनरल टिकट की वापसी के लिए भी लोग भटकते रहे।कैंट स्टेशन पर पैसेंजर्स का हंगामा
मुजफ्फरपुर तक ट्रेन यातायात बाधित होने से कई ट्रेनें प्रभावित हुई। 15052 पूर्वांचल एक्सप्रेस थर्सडे मार्निंग गोरखपुर रेलवे स्टेशन से मार्निंग 10 बजे नरकटियागंज होते हुए मुजफ्फरपुर जाने के लिए निकली, लेकिन रूट बाधित होने के चलते कैंट स्टेशन पर ही ट्रेन को रोक दिया गया। ट्रेन में सैकड़ों पैसेंजर्स मुजफ्फरपुर जाने के लिए बैठे थे। ट्रेन के कई घंटे तक न चलने से पैसेंजर्स ने कैंट स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया। देर शाम तक स्थिति जस की तस बनी रही। एक तरफ कुंआ दूसरी तरफ खाई


गोरखपुर रेलवे स्टेशन के अफसरों की स्थिति कुछ ऐसी हो गई। एक तरफ बाराबंकी में चल रहे नॉन इंटर लॉकिंग काम और दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर में ट्रैक पर पुल गिर गया। इस कारण ट्रेन यातायात बाधित होने से रेलवे अफसरों के सामने सबसे बड़ी परेशानी खड़ी हो गई कि किस ट्रेन का कैसे रूट डायवर्जन किया जाए। ऊहापोह की स्थिति घंटों रही और कई ट्रेनों को स्टेशन पर ही खड़ा रखा गया, जिसके चलते भी पैसेंजर्स हलकान रहे।दो ट्रेनों को किया गया निरस्त हादसे के बाद रेल यातायात बाधित होने पर मुजफ्फरपुर से चलने वाली दो ट्रेन को निरस्त कर दिया जबकि कई ट्रेनों का रूट डायवर्जन किया गया। मुजफ्फरपुर से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस (19040) और भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस (15097) को निरस्त कर दिया गया। इसके अलावा अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ दोपहर 12 बजे से प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर देर शाम तक खड़ी रही। वहीं दरभंगा से चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति (12565) का रूट डायवर्जन कर छपरा से निकाला गया। मुजफ्फरपुर से चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557) को भी छपरा भटनी के रास्ते दिल्ली रवाना किया गया।बाक्स-

प्लेटफॉर्म नंबर एक पर नॉन इंटर लॉकिंग को लेकर ट्रेन की डिटेल के लिए यात्री सहायता बूथ बनाया गया।हेल्प लाइन नंबर- 0551-2202618                - 0551- 2206839 एक दिसंबर को मेरा मुंबई में बीबीए का वाइवा है। मैंने अवध एक्सप्रेस से जाने के लिए कई दिन पहले रिजर्वेशन कराया था। बांद्रा एक्सप्रेस के कैंसिल होने के चलते मेरा एग्जाम प्रभावित हो सकता है। अब इतनी जल्दी किसी गाड़ी में रिजर्वेशन नहीं मिल सकेगा।नेहा मिश्रा मुझे कल फैमिली की एक मैरेज में शामिल होना था। इसके लिए कई दिनों पहले ई टिकट कराई थी। अचानक ट्रेन के कैंसिल होने के चलते पूरे परिवार के साथ कई घंटे से स्टेशन पर भटक रहा हूं। रेलवे ने ट्रेन कैंसिल करने के बाद कोई ऑप्शन भी नहीं दिया ताकि हम लोग मैरेज में शामिल होने जा सके।ताजुद्दीन अहमद, सिकरीगंज बिजनेस के सिलसिले से मुझे मुंबई जाना था। मैंने अपने साथियों के साथ एसी में रिजर्वेशन कराया था। मेरी बी-वन में पांच सिटी भी रिजर्व थी लेकिन अचानक ट्रेन कैंसिल होने पर मेरा बिजनेस टूर भी कैंसिल हो गया। जिससे मेरे बिजनेस पर काफी फर्क पड़ सकता है। अब तत्काल का टिकट लेकर जाने की तैयारी कर रहा हूं लेकिन तत्काल टिकट मिलने की संभावना भी बहुत कम है।सलीम
मुझे अपनी सिस्टर को लेकर बांद्रा जाना था। सलेमपुर से ट्रेन पकडऩे के लिए सुबह जल्दी घर से चला था। यहां आकर पता चला कि ट्रेन कैंसिल हो गई। अब बांद्रा जाने में प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है। अगर कोई ट्रेन नहीं मिली तो रात में वापस लौटना पड़ेगा लेकिन दोबारा आसानी से रिजर्वेशन नहीं मिल पाएगा। सिस्टर का एग्जाम भी प्रभावित हो सकता है।नितेश कुमार बाराबंकी में नॉन इंटर लॉकिंग के चलते कई ट्रेन का रूट डायवर्जन किया गया था। मुजफ्फरपुर में पुल गिरने से कुछ ट्रेनों को अचानक निरस्त किया गया। इसकी सूचना देने के लिए कॉमर्शियल स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके अलावा स्टेशन पर हेल्प लाइन नंबर चालू किया गया।आलोक कुमार सिंह, सीपीआरओ

Posted By: Inextlive