- 11 से 12 घंटे लेट रहीं दिल्ली-हावड़ा रूट की कई ट्रेनें

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ:

महीनों पहले रिजर्वेशन कराने और भारी भीड़ की वजह से ट्रेन में धक्का खाते हुए ट्रेवलिंग करने के बाद भी हजारों लोगों की ट्रेनों में ही दीपावली मनी। फैमिली के साथ फेस्टिवल मनाने की प्लानिंग फेल हो गई, क्योंकि दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनें फेस्टिवल पर भी घंटों लेट रही। दीपावली पर लोग अपने घर पहुंच सकें और उन्हें परेशान न होना पड़े, इसके लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चला रखी है। इसके बाद भी स्थिति ये है कि दीपावली पर लोगों को ट्रेनों में जगह नहीं मिली। जो लोग सक्षम थे, वे फ्लाइट से या फिर अन्य माध्यमों से अपने घर पहुंचे। वहीं जिनके सामने मजबूरी थी। वे धक्का खाते हुए अपने घर पहुंचे।

12 घंटे देर से चल रही थी ट्रेन

04089 भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन रविवार को अपने निर्धारित समय से 12 घंटा देरी से चल रही थी। जिस ट्रेन को शनिवार की रात में 12 बजे तक ही इलाहाबाद पहुंच जाना चाहिए था, वह ट्रेन रविवार को दोपहर 12 बजे के बाद जंक्शन पहुंची। ट्रेन को गोरखपुर पहुंचने में देर रात हो जाएगा। तब तक पूजन का समय समाप्त हो जाएगा।

लेट रही ये ट्रेनें-

- 18101 टाटा नगर जम्मू तवी एक्सप्रेस- 3 घंटा

04189 ग्वालियर-इलाहाबाद विकली 4 घंटा

12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 10 घंटा

12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 8 घंटा

04044 आनंद विहार गया स्पेशल 6 घंटा

Posted By: Inextlive