कोहरे का असर ट्रेनों पर दिखने लगा है. नई दिल्ली बिहार गुजरात समेत अन्य राज्यों से टाटानगर की ओर आने वाली आधा दर्जन से भी ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं.

JAMSHEDPUR: शुक्रवार को जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब दस घंटे विलंब से रात आठ बजे के बाद टाटानगर स्टेशन पहुंची। इसके अलावा छपरा-टाटा एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से सुबह क्क्.00 बजे, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 7.00 घंटे विलंब से दोपहर चार बजे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से सुबह 7.फ्0 बजे, नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से रात दस बजे, हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से शाम 7.फ्0 बजे, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से सुबह नौ बजे के बाद टाटानगर स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के विलंब होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ठंढ में कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग जाता है। ठंड खत्म होने तक ट्रेनों के विलंबित होने का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि रेलवे ट्रेनों को समय पर चलाने का हर संभव प्रयास कर रहा है।

 

कोई कितनी देर से पहुंची

छपरा-टाटा एक्सप्रेस-चार घंटे

अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस-7 घंटे

पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस-एक घंटा

नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस-दो घंटे

हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस-दो घंटे

मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस-एक घंटा

टाटानगर-काचीगुड़ा साप्ताहिक स्पेशल चार से

क्रिसमस एवं न्यू ईयर के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर से काचीगुड़ा तक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे में ब् दिसंबर से फ्0 जनवरी ख्0क्8 तक दौड़ेगी। टाटानगर-काचीगुड़ा साप्ताहिक स्पेशल 07ब्फ्9 टाटानगर से ख्ख्.भ्0 बजे हर मंगलवार को रवाना होगी और भ्:00 बजे गुरूवार को पहुंचेगी। वहीं विपरीत दिशा से ट्रेन नंबर 07ब्फ्8 काचीगुड़ा से क्फ्:00 बजे हर सोमवार को प्रस्थान करेगी और टाटानगर में क्9:ब्भ् बजे पहुंचेगी। ट्रेन में एक एसी ख् टीयर, दो एसी फ् टीयर, सात स्लीपर क्लास एवं छह जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे। साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव चाईबासा, डांगुवापोसी, बांसपानी, जरूली, केंदूझरगढ़ा, सु¨कदा रोड, कटक, भुवनेश्वर, खुरदा रोड, बरहमपुर, पलासा, श्रीकुलम रोड, विजियानगरम, विशाखापत्तनम, दुववादा, अनाकापल्ली, सामलकोट, राजहमुंदरी आदि स्टेशनों में ठहराव दिया गया है।

Posted By: Inextlive