छह लुटेरों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

ALLAHABAD: पैसेंजर्स की भीड़ में शामिल होकर सफर शुरू करते थे और मौका मिलते ही लूटपाट कर निकल लेते थे। ये हकीकत है उन छल लुटेरों की जिन्हें मंगलवार को जीआरपी पकड़ा है। इनकी गिरफ्तारी से बीते दिनों हुई कई लूट की घटनाओं का खुलासा हुआ है। जीआरपी ने लगभग पांच लाख रूपये के सामान की बरामदगी दिखाई है।

मजार के पास से पकड़े गए

सीओ जीआरपी मोनिका चढ्डा ने जीआरपी थाने पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह के छह बदमाशों को पकड़ा गया है। ये बदमाश पिछले दिनों हुई चोरी व लूट के 16 मामलों में शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात प्लेटफार्म नंबर एक पर लाइन शाह बाबा की मजार के पास छह युवक संदिग्ध अवस्था में बैठे दिखे। जीआरपी जवानों ने पूछताछ की तो भागने लगे। तब उन्हें दौड़ा कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम लखन भारतीय, रवि भारतीय निवासी फूलमंडी पुराना भगवा पुल नैनी, सिद्धार्थ चौहान, चरनजीत उर्फ दोया, बाबू कोच निवासी पटेल नगर थाना मानिकपुर चित्रकूट और संजीत सिंह निवासी भिभिया जिला निगोही बताया। इन्होंने ट्रेनों में लूटपाट की बात स्वीकार की।

बरामद कराया लाखों का सामान

लुटेरों की निशानदेही पर 26 ट्राली बैग, 16 मोबाइल और ज्वैलरी बरामद हुई। इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दूबे के नेतृत्व में टीम ने सफलता प्राप्त की।

Posted By: Inextlive