- स्वर्ण शताब्दी 12 घंटे तो श्रमशक्ति एक्सप्रेस निर्धारित समय से 8 घंटे चल रही लेट

-ट्रेनों की लेटलतीफी से लाखों यात्री बेहाल, सैकड़ों यात्रियों ने कैंसिल कराई टिकट

KANPUR। भयंकर कोहरे के आगे रेलवे ने एक बार फि घुटने टेक दिए हैं। कानपुराइट्स के लिए दिल्ली दूर हो गई है। सामान्य मौसम में ट्रेन से 6 घंटे में तय होने वाला कानपुर से दिल्ली का सफर कोहरे के कारण 12 घंटे में तय हो रहा है। बैलगाड़ी की चाल में बदली ट्रेनों की चाल से यात्रियों को काफी असुविधा है। शताब्दी, राजधानी सहित सैकड़ों गाडि़यां निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही हैं। दोपहर 12 बजे कानपुर आने वाली स्वर्ण शताब्दी मंडे को शाम लगभग 6 बजे पहुंची। वही श्रमशक्ति एक्सप्रेस सुबह 6 बजे की बजाए दोपहर लगभग 2 बजे कानपुर पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते यात्रियों से अपील है कि असुविधाओं से बचने के लिए घर से अतिरिक्त खानेपीने का सामान साथ लेकर चलें।

---------

यह ट्रेन चल रही घंटों लेट

स्वर्ण शताब्दी 6 घंटे

रिवर्स शताब्दी 4 घंटे

श्रमशक्ति एक्सप्रेस 8 घंटे

विक्रमशिला एक्सप्रेस 11 घंटे

मगध एक्सप्रेस 13 घंटे

जयनगर-आनंद विहार 11 घंटे

रीवा एक्सप्रेस 10 घंटे

Posted By: Inextlive