- पूर्वोत्तर रेलवे के सीओएम ने किया निरीक्षण

- कहा बनाया जा रहा है प्रस्ताव

ALLAHABAD: कानपुर अनवारगंज से गोरखपुर तक जाने वाली चौरीचौरा एक्सप्रेस को पूर्वोत्तर रेलवे अपने ही जोन में चलाने पर विचार कर रहा है। अगर ऐसा हुआ तो चौरी-चौरी एक्सप्रेस कानपुर से गोरखपुर नहीं बल्कि इलाहाबाद सिटी स्टेशन रामबाग से गोरखपुर के लिए चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने इस प्रस्ताव पर तैयारी शुरू कर दी है। पैसेंजर्स से बातचीत करने के बाद इस प्रपोजल को रेल मंत्रालय भेजा जाएगा, ताकि प्रपोजल को रेल बजट में शामिल किया जा सके।

पूर्वोत्तर रेलवे के चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर ज्ञानदत्त पांडेय शनिवार को रामबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि चौरी-चौरा एक्सप्रेस से ज्यादातर इलाहाबाद से गोरखपुर के बीच यात्री रहते हैं। कानपुर से इलाहाबाद के बीच आम पैसेंजर से ज्यादा एमेस्टी धारकों की संख्या ज्यादा होती है। इसलिए इलाहाबाद से कानपुर के बीच इस ट्रेन को चलाने की जरूरत नहीं है। इस ट्रेन को इलाहाबाद सिटी से ही चलाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। इससे यह ट्रेन लेट भी नहीं होगी। मामले को जेडआरयूसीसी (जोनल रेलवे यूजर्स कोआर्डिनेशन कमेटी) की मीटिंग में भी उठाया जाएगा।

Posted By: Inextlive