ोटो 10 से 14

-पहली अक्टूबर को रेलवे ने कई ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय में किया फेरबदल पर टाइम टेबल अपडेट नहीं

- ट्रेनों की सही जानकारी को भटकते रहते हैं रेलयात्री, पूछताछ केंद्र पर भी लगी रहती है लंबी लाइनें

ROORKEE : रेलवे स्टेशन पर लगी समय-सारणी के भरोसे न रहें वरना आपकी ट्रेन छूट भी सकती है। रेलवे ने पहली अक्टूबर से कई ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय में फेरबदल तो किया, लेकिन स्टेशन के पैसेंजर हॉल में लगी समय सारणी को अपडेट नहीं किया। इसके चलते रेल यात्री भ्रमित हो रहे हैं और नाहक उन्हें इंक्वायरी पर लंबी लाइन में लगकर ट्रेनों के संबंध में जानकारी लेनी पड़ रही है। शिकायत पर भी स्थानीय अफसरों के कान पर जूं नहीं रेंग रहा।

ए-श्रेणी के रुड़की रेलवे स्टेशन पर अप और डाउन की 8ब् ट्रेनों का ठहराव है। स्टेशन के पैसेंजर हॉल में बकायदा ट्रेनों की समय सारणी भी लगी है, जो कई ट्रेनों का गलत समय दर्शा रही है। एक अक्टूबर को रेलवे ने डीएलएस पैसेंजर, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल, हेमकुंड, श्रीगंगानगर एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के समय में मामूली फेरबदल तो किया, लेकिन स्टेशन ली समय सारणी को अपडेट नहीं कराया। इससे रेलयात्री भ्रमित हो रहे हैं। ट्रेनों के आगमन प्रस्थान संबंधी सही जानकारी को उन्हें पूछताछ केंद्र से लेकर एसएम और एसएस कक्ष के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इस संबंध में कई यात्रियों ने स्टेशन के स्थानीय अधिकारियों को शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन अब भी वे पुरानी चाल ही चल रहे हैं।

ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय में यह बदलाव

गाड़ी संख्या समय पहले समय अब

भ्ब्फ्ब्ख् डीएलएस क्क्.भ्भ्-क्ख् क्क्.ब्0-क्क्.ब्भ्

क्फ्00म् पंजाब मेल क्.ब्7-क्.भ्ख् क्.ब्7-क्.ब्9

क्ब्म्क्0 हेमकुंट भ्.07-भ्.क्ख् भ्.क्0-भ्.क्भ्

क्ब्7क्ख् श्रीगंगानगर क्ख्.ब्ख्-क्ख्.ब्ब् क्ख्.फ्9-क्ख्.ब्क्

भ्ब्ख्भ्ख्इलाहाबाद पैसेंजर 9.क्ख्-9.क्7 9.ख्भ्-9.फ्0

Posted By: Inextlive