दिल्ली से माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा तक रेल सेवा शुरू होने का इंतजार फिलहाल और लंबा दिख रहा है. उत्तर रेलवे ने इस नवरात्रि में ऊधमपुर-कटड़ा रेल सेक्शन चालू करने की घोषणा की थी. लेकिन इस पर चल रहे निर्माण कार्य की गति व परिस्थितियों को देखकर ऐसा संभव नहीं लगता.


टनल नंबर तीन में दिक्कतऊधमपुर से कटड़ा के बीच रेल पहुंचाने में इस समय सबसे बड़ी बाधा टनल नंबर तीन (टी-3) में हो रहा जल रिसाव है. जिससे टनल की खुदाई में भी दिक्कत आई थी. पिछले दिनों हुई भारी बारिश से समस्या और बढ़ गई है. वर्तमान में टनल में प्रति सेकेंड 18 सौ लीटर तक पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे टनल के ऊपर से पहाड़ की मिïट्टी भी निकल रही है. टनल नंबर तीन में बीएलटी (ब्लास्ट लेस ट्रैक) बिछाने का काम तो पूरा हो गया है, लेकिन 3.15 किलोमीटर लंबी टनल नंबर एक में अभी भी 16 सौ मीटर बीएलटी बिछाया जाना बाकी है.पुल का गार्डर टेढ़ा
इसे पूरा करने में एक माह का समय लग सकता है. इस सेक्शन पर बन रहे 85 मीटर ऊंचे  पुल का निर्माण तो पूरा कर लिया गया है, लेकिन इसका गार्डर टेढ़ा हो गया है. इसके अलावा अन्य कई तरह की औपचारिकताएं पूरी करने में भी काफी समय लगेगा. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि  ऊधमपुर-कटड़ा सेक्शन शुरू करने की कोशिश की जा रही है. अक्टूबर माह में इसे खोलने का लक्ष्य है.Report by: Santosh Kumar Singh (Dainik Jagran)

Posted By: Satyendra Kumar Singh