FATEHGANJ : फतेहगंज पूर्वी में बेकाबू ट्रक ने हुलासनगला रेलवे क्रॉसिंग का बूम तोड़ दिया। इससे सिगनल प्रणाली ठप हो गई। ड्राईवर को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकना पड़ा। झटका लगने पर कई यात्री फर्श पर गिरकर घायल हो गए। वहीं रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर क्म् घंटे तक जाम लग रहा। इससे सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

शनिवार रात लगभग दस बजे दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने हुलासनगला रेलवे क्रॉसिंग का बूम उड़ा दिया। बिलपुर रेलवे स्टेशन के एसएस ने बताया कि बूम टूटने के कारण सिगनल प्रणाली प्रभावित हो गई। इस दौरान हरिद्वार से इलाहाबाद जा रही क्ब्भ्क्म् डाउन कुंभनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के डाइवर को अचानक लाल सिगनल दिखाई देने पर उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। इस कारण ट्रेन में बैठे यात्रियों को तेज झटका लगा। इस दौरान कई यात्री फर्श पर गिरकर घायल हो गए। इसके चलते क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहन फंस गए। करीब क्म् घंटे तक हाईवे जाम की चपेट में रहा। यहां से गुजरने वाली सद्भावना ,दून, सत्यागृह, बेगमपुरा एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों को छोटी बड़ी स्टेशनों पर रोकना पड़ा। तकनीकी कर्मियों ने बूम को ठीक किया। उसके बाद रेल संचालन पूरी तरह से सुचारू हुआ।

Posted By: Inextlive