जिले के थानों पर तैनात बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों की तीन दिन की ट्रेनिंग का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। पुलिस लाइन में सेफ सोसायटी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत एसएसपी डॉ। सुनील गुप्ता ने की। इस दौरान नोडल अफसर एसपी क्राइम अशोक वर्मा मौजूद रहे। सभी थानों से आए बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों के सामने आने वाली समस्याओं को जानने के लिए प्रश्नावली दी गई। बाल कल्याण के लिए बने जेजे एक्ट सहित अन्य नियम-कानून पर भी चर्चा हुई। सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्याओं के समाधान के लिए प्रश्नावली तैयारी की गई थी। इसमें पूछे गए सवालों के आधार पर कार्यशाला के दूसरे समाधान को लेकर चर्चा की जाएगी। इस दौरान सेफ सोसायटी के विश्व वैभव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive