-एक दर्जन से ज्यादा दर्जन ट्रेंस पर पड़ा असर, घंटों लेट पहुंची गाडि़यां

-अनलोडिंग कर ट्रैक पर वैगन लाने की वजह से हुई देर

-रेलवे ने जांच के लिए फार्म की जे ग्रेड ऑफिसर्स की कमेटी

-शाम करीब छह बजे शुरू हो सका ट्रेंस का संचालन

GORAKHPUR: बस्ती में हुए डीरेलमेंट ने गोरखपुर के पैसेंर्जस को काफी दर्द दिया। बस्ती में डीरेलमेंट से गोरखपुर के पैसेंजर्स और उनको लेने के लिए पहुंचने वाले घरवालों को परेशान होना पड़ा। रात करीब 10 बजे हुए डीरेलमेंट के बाद गोरखपुर से जाने और यहां आने वाले मुसाफिरों को मुसीबत झेलनी पड़ी। जहां गोरखपुर से रवाना होने वाली ट्रेंस के मुसाफिरों को घंटों स्टेशन पर खड़े होकर अपनी ट्रेंन का इंतजार करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर सुबह गोरखपुर पहुंचने वाली दिल्ली रूट की अहम ट्रेंस वैशाली, गोरखधाम भी देर शाम गोरखपुर पहुंचीं। मुंबई से आने वाली ट्रेंस भी प्रभावित रहीं।

19 घंटे बाद संचलन बहाल

बस्ती रेलवे स्टेशन यार्ड में बुधवार रात मालगाड़ी के छह डिब्बे बेपटरी हो गए। इससे डाउन लाइन पर ट्रेंस का संचालन ठप पड़ गया। रेलवे ने अप लाइन से गाडि़यों को कंट्रोल कर चलाया, जिससे लखनऊ से गोरखपुर के बीच दर्जनों ट्रेंस फंसी रहीं। इससे जहां रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन के जिम्मेदार परेशान रहे, तो वहीं पैसेंजर्स को भी सारा दिन ट्रेन में ही काटना पड़ा। करीब 19 घंटे से ज्यादा की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंस का संचलन शुरू हो सका। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वैगन को पटरी से उतारने के बाद 15.20 पर डाउन ट्रैक को फिट डिक्लेयर किया गया। संचालन बहाल होने के बाद पहली ट्रेन वैशाली एक्सप्रेस बस्ती के प्लेटफॉर्म से शाम 18.35 मिनट पर रवाना की गई।

यार्ड में डीरेल हुई मालगाड़ी

रात 10.15 बजे के आसपास गोंडा से आ रही सीमेंट लदी मालगाड़ी डाउन लाइन से बस्ती यार्ड में एंटर कर रही थी। इस दौरान उसके बीच छह वैगन पटरी से उतर गए। इससे वैगन के पार्ट और ट्रैक इधर-उधर बिखर गए। डाउन लाइन अफेक्ट होने से अप लाइन से ही ट्रेनों को कंट्रोल कर चलाया गया। सुबह चार बजे के आसपास अप लाइन से पहली ट्रेन अवध-असम एक्सप्रेस रवाना हुई। वैगन को पटरी पर लगाने में समय इसलिए लग गया कि इसमें सीमेंट की बोरियां भरी हुई थी, जिससे इसे खाली करने में खास वक्त लग गया।

रूट डायवर्ट कर चलाई गई गाडि़यां

- लखनऊ जं। से 15 जनवरी को चलने वाली 15113 लखनऊ जं.-छपरा कचहरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोंडा-गोरखपुर की जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई गई।

12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस - आधा घंटा

12511 राप्तीसागर एक्सप्रेस - एक मिनट

15007 कृषक एक्सप्रेस - राइट टाइम

15707 आम्रपाली एक्सप्रेस - दो घंटे

11016 कुशीनगर एक्सप्रेस - एक घंटे

11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस - आधे घंटे

वर्जन

बुधवार रात में बस्ती में मालगाड़ी के छह वैगन डीरेल हो गए थे, जिससे एक लाइन प्रभावित थी। इससे कुछ ट्रेंस का संचलन प्रभावित रहा। गुरुवार की शाम संचलन बहाल हो गया। 18.35 पर 12554 वैशाली एक्सप्रेस रवाना की गई। घटना की जांच के लिए जे ग्रेड ऑफिसर्स की कमेटी बना दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

- पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे

- आनन्द विहार टर्मिनस से 15 जनवरी को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोंडा-गोरखपुर की जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई गई।

- नई दिल्ली से 15 जनवरी को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोंडा-गोरखपुर की जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई गई।

- अमृतसर से 15 जनवरी को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोंडा-गोरखपुर की जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई गई।

- अमृतसर से 15 जनवरी को चलने वाली 15212 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोंडा-गोरखपुर की जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई गई।

- एलटीटी से 15 जनवरी को चलने वाली 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोंडा-गोरखपुर की जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई गई।

- छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस मुम्बई से 15 जनवरी को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस मुम्बई-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोंडा-गोरखपुर की जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई गई।

यह गाडि़यां की गई कैंसिल

- गोंडा से 16 जनवरी को चलने वाली 55026 गोंडा-गोरखपुर पैसेंजर निरस्त रही।

- गोरखपुर से 16 जनवरी को चलने वाली 55001 गोरखपुर-अयोध्या पैसेंजर निरस्त रही।

- अयोध्या से 16 जनवरी को चलने वाली 55002 अयोध्या-गोरखपुर पैसेंजर निरस्त रही।

इन गाडि़यों को कंट्रोल कर चलाया गया

- ट्रेन नंबर 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल

- ट्रेन नंबर 15008 कृषक एक्सप्रेस (लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी )

- ट्रेन नंबर 15058 एएनवीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस

- ट्रेन नंबर 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस(अमृतसर -कटिहार )

- ट्रेन नंबर 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस (एएनवीटी-रक्सौल)

- ट्रेन नंबर 12596 हमसफर एक्सप्रेस (एएनवीटी-गोरखपुर)

- ट्रेन नंबर 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस (हिसार-गोरखपुर)

- ट्रेन नंबर 14604 जनसाधारण एक्सप्रेस (अमृतसर-सहरसा)

- ट्रेन नंबर 11015 कुशीनगर एक्सप्रेस (एलटीटी-गोरखपुर)

- ट्रेन नंबर 13020 काठगोदाम एक्सप्रेस (काठगोदाम-हावड़ा)

- ट्रेन नंबर 12554 वैशाली एक्सप्रेस ( नई दिल्ली-बरौनी)

- ट्रेन नंबर 22532 मथुरा -छपरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस

- ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

कौन गाड़ी कितनी लेट -

12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस - 7 घंटे

15008 कृषक एक्सप्रेस - सात घंटे

15708 आम्रपाली एक्सप्रेस - आठ घंटे

12556 गोरखधाम एक्सप्रेस - पौने आठ घंटे

12554 वैशाली एक्सप्रेस - सवा 11 घंटे

12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस - सवा 5 घंटे

12512 राप्तीसागर एक्सप्रेस - साढ़े 4 घंटे

11015 कुशीनगर एक्सप्रेस - 12 घंटे

11124 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस - साढ़े 10 घंटे

यहां से जाने वाली गाडि़यां

12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस - दो मिनट

12555 गोरखधाम एक्सप्रेस - ढाई घंटे

12553 वैशाली एक्सप्रेस - एक मिनट

Posted By: Inextlive