मुश्किल

फेस्टिवल सीजन में सात नवंबर तक सभी ट्रेन फुल

फिलहाल नहीं है सफर का मुहूर्त

- प्रतिदिन यात्रियों की संख्या में भी हुआ इजाफा

- लगातार देरी से चल रहीं संगम और नौचंदी

Meerut। दीपावली के त्योहार के चलते सभी ट्रेन यात्रियों से फुल हैं। हालात यह है कि सात नंबर तक की ट्रेनों में एसी से स्लीपर क्लास में भी लंबी वेटिंग हैं। उधर गुरुवार को नौचंदी और संगम एक्सप्रेस तीन से पांच घंटे की देरी से आई। ट्रेन लेट होने के कारण यात्रियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

यात्रियों में इजाफा

रिजर्वेशन के अलावा दैनिक यात्रियों में भी इजाफा हुआ है। आम दिनों की अपेक्षा इस समय दैनिक यात्रियों में तीन हजार तक इजाफा हो गया है।

यह है ट्रेनों का हाल

संगम एक्सप्रेस

7 नवंबर- थर्ड एसी- आरएसी 2

5 नवंबर- स्लीपर- वेटिंग 17

नौचंदी एक्सप्रेस

7 नवंबर- थर्ड एसी- वेटिंग 4

6 नवंबर- स्लीपर- वेटिंग 7

गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस

7 नवंबर-थर्ड एसी- वेटिंग 10

7 नवंबर-स्लीपर- वेटिंग 29

आम दिनों में टिकट की बिक्री- 16 हजार प्रतिदिन

गुरुवार को टिकट की बिक्री- 19 हजार प्रतिदिन

ट्रेन आई लेट

नौचंदी एक्सप्रेस और संगम एक्सप्रेस और दिनों के तरह ही गुरुवार को भी लेट आई। नौचंदी एक्सप्रेस का सुबह सवा आठ बजे सिटी स्टेशन पर पहुंचने का समय है। लेकिन वह दोपहर में सवा बारह बजे आई। जबकि संगम एक्सप्रेस सुबह सात बजे आती है। गुरुवार को संगम एक्सप्रेस बारह बजे आई।

त्योहारों पर भीड़ रहती है। इस समय सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। आम दिनों की अपेक्षा दैनिक यात्रियों में भी इजाफा हुआ है। त्योहार बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी।

-आरपी शर्मा स्टेशन अधीक्षक

Posted By: Inextlive