-धुंध और शीतलहर ने बिगाड़ा ट्रेंस का शेड्यूल

कोहरे के कारण फरक्का, स्वतंत्रता सेनानी, मरुधर से लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड सुधर नहीं पा रही है। बुधवार को भी आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे ने ब्रेक लगाया। जिससे पैसेंजर्स सहित उनके परिजनों को इस कड़ाके की ठंड में परेशान होना पड़ा। कैंट स्टेशन पहुंचने वाली फरक्का एक्सप्रेस चार घंटे, स्वतंत्रता सेनानी नौ घंटे, मरुधर एक्सप्रेस सात घंटे, काशी विश्वनाथ साढे़ तीन घंटे, साबरमती एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे और वंदेभारत एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से शाम चार बजे पहुंची। उधर, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट ट्रेन पांच घंटे और शिवगंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से पहुंची।

सुपरफास्ट पर लगा बे्रक

नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस की कछुआ चाल यात्रियों को परेशान कर रही है। लेटलतीफी की शिकार मंडुवाडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन में अब टिकट कराने से यात्री हिचक रहे। हकीकत से अंजान यात्री ही इस ट्रेन की सवारी कर रहे हैं और जब हकीकत से रूबरू होते हैं तो इस ट्रेन से तौबा कर लेते हैं। पिछले एक पखवारे में यह सुपरफास्ट ट्रेन एक दिन भी समय से नहीं पहुंची। रात साढ़े दस बजे नई दिल्ली स्टेशन से निर्धारित समय पर चल तो रही है, लेकिन दूसरे दिन अपने निर्धारित समय सुबह 11 बजे के बजाय शाम पांच बजे से लेकर रात 8 बजे तक मंडुवाडीह स्टेशन पहुंच रही है। सबसे अधिक 21 दिसंबर को यह ट्रेन आठ घंटे लेट से स्टेशन पर पहुंची थी। कड़ाके की ठंड के बीच लगभग 20 घंटे की यात्रा के कारण यात्री बीमार भी हुए। वहीं अधिकतर यात्रियों के जरूरी काम भी लेटलतीफी की भेंट चढ़ गए। बुधवार को भी यह ट्रेन पांच घंटे लेट से पहुंची।

Posted By: Inextlive