RANCHI: पटना में आई बाढ़ ने शहर के साथ ही ट्रेनों का शेड्यूल भी बिगाड़ दिया है। ट्रैक पर पानी आ जाने के कारण रांची से बिहार जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल कर दी जा रही हैं। कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। जबकि अधिकतर ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है। इस वजह से ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में रांची से बिहार जाने वाली बसों की चांदी है। ये बसें ओवरलोड होकर जा रही हैं।

बदले रूट से ट्रेनें पहुंच रहीं पटना

इस्ट सेंट्रल रेलवे के दानापुर डिवीजन के पुनपुन परसा बाजार स्टेशन के बीच ट्रैक पर पानी जमा होने के कारण ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। बसों में सीट नहीं होने के कारण लोग बदले हुए रूट से भी जाने को तैयार हैं। भले ही उन्हें ट्रेन से पटना पहुंचने में ज्यादा समय लग रहा है।

डायवर्ट रूट से जा रहीं ट्रेनें

-ट्रेन 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस 06 अक्टूबर को पटना से खुलने वाली अपने निर्धारित मार्ग से ना चलते हुए पटना, किउल, गया होकर चलेगी

-ट्रेन 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 06 अक्टूबर को रांची से खुलने वाली, अपने निर्धारित मार्ग से ना चलते हुए गया, किउल, मोकामा, पटना होकर चलेगी

-ट्रेन 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 06 अक्टूबर को इस्लामपुर से खुलने वाली, अपने निर्धारित मार्ग से ना चलते हुए परिवर्तित मार्ग इस्लामपुर, पटना, किउल, झाझा, प्रधान खांटा, राजाबेरा होकर चलेगी

-ट्रेन 18625 पुर्णिया कोर्ट-हटिया सुपर एक्सप्रेस 6 अक्टूबर को पुर्णिया कोर्ट से खुलने वाली अपने निर्धारित मार्ग से ना चलते हुए बरौनी, किउल, झाझा, प्रधान खांटा, राजाबेरा होकर चलेगी

-ट्रेन 18626 हटिया-पुर्णिया कोर्ट सुपर एक्सप्रेस 06 अक्टूबर को हटिया से खुलने वाली अपने निर्धारित मार्ग से ना चलते हुए राजाबेरा, प्रधान खांटा, झाझा, बरौनी होकर चलेगी

Posted By: Inextlive