- जबलपुर और इलाहाबाद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग और रिमॉडलिंग होने से दुश्वार होगी राह

GORAKHPUR: एनई रेलवे अब पैसेंजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए जबलपुर और इलाहाबाद स्टेशन पर अपग्रेडेशन करने जा रहा है। इसकी वजह से जबलपुर और इलाहाबाद रूट पर गाडि़यों की राह कुछ तंग रहेगी। डिफरेंट डेट्स में डिफरेंट रूट्स पर गाडि़यों को निरस्त किया गया है, तो वहीं कुछ के रूट में चेंज किया गया है। सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि निरस्तीकरण 30 जुलाई से 4 अगस्त के बीच है, जबकि अलग-अलग डेट्स में रूट डायवर्जन किया गया है।

निरस्तीकरण

- 3 अगस्त को मंडुवाडीह से चलने वाली 15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 4 अगस्त को जबलपुर से चलने वाली 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 30, 31 जुलाई व 1 अगस्त को 75115/75117 गाजीपुर सिटी-प्रयागघाट-गाजीपुर सिटी डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।

रूट डायवर्जन

- 28, 29, 30 व 31 जुलाई को एलटीटी से चलने वाली 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट मानिकपुर-इलाहाबाद-प्रयाग-वाराणसी की जगह परिवर्तित रूट मानिकपुर-इलाहाबाद-छिवकी-ब्लाक हट के-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।

- 28, 29 व 31 जुलाई को एलटीटी से चलने वाली 11055 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट इलाहाबाद-प्रयाग-जफराबाद की जगह मानिकपुर-इलाहाबाद-छिवकी-ब्लाक हट के-वाराणसी-जाफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

- 9, 16 व 23 अगस्त को दरभंगा से चलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट मानिकपुर-कटनी-जबलपुर-इटारसी की जगह परिवर्तित रूट मानिकपुर-कटनी-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जाएगी।

- 10, 17 व 24 अगस्त को गोरखपुर से चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट मानिकपुर-कटनी-जबलपुर-इटारसी की जगह परिवर्तित रूट मानिकपुर-कटनी-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जाएगी।

- 8, 15 व 22 अगस्त को पुणे से चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट इटारसी-जबलपुर-कटनी-मानिकपुर की जगह इटारसी-बीना-कटनी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- 10, 17 व 24 अगस्त को रक्सौल से चलने वाली 15267 रक्सौल-एलटीटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट मानिकपुर-कटनी-जबलपुर-इटारसी की जगह परिवर्तित रूट मानिकपुर-कटनी-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जाएगी।

- 10, 17 व 24 अगस्त को वलसाड़ से चलने वाली 19051 वलसाड़-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट इटारसी-जबलपुर-कटनी-मानिकपुर की जगह इटारसी-बीना-कटनी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- 7, 14 व 21 अगस्त को पुणे से चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट इटारसी-जबलपुर-कटनी-मानिकपुर की जगह इटारसी-बीना-कटनी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- 7, 14 व 21 अगस्त को एलटीटी से चलने वाली 11053 एलटीटी-आजमगढ़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट इटारसी-जबलपुर-कटनी-मानिकपुर की जगह इटारसी-बीना-कटनी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- 7, 14 व 21 अगस्त को एलटीटी से चलने वाली 11081 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट इटारसी-जबलपुर-कटनी-मानिकपुर की जगह इटारसी-बीना-कटनी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- 5, 12, 19 व 26 अगस्त को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट मानिकपुर-कटनी-जबलपुर-इटारसी की जगह परिवर्तित रूट मानिकपुर-कटनी-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जाएगी।

- 5, 12, 19 व 26 अगस्त को पुणे से चलने वाली 22131 पुणे-मंडुवाडीह एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट मानिकपुर-कटनी-जबलपुर-इटारसी की जगह परिवर्तित रूट मानिकपुर-कटनी-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जाएगी।

- 7, 14 व 21 अगस्त को मंडुवाडीह से चलने वाली 22132 मंडुवाडीह-पुणे एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट मानिकपुर-कटनी-जबलपुर-इटारसी की जगह परिवर्तित रूट मानिकपुर-कटनी-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जाएगी।

Posted By: Inextlive