एक्सक्लूसिव

-सभी 1550 प्लॉट्स बिकने से उत्साहित यूपीएसआईडीसी ने किया फैसला, एक हजार प्लॉट और निकलेंगे

KANPUR : लॉटरी में सभी प्लाटों की बिक्री से उत्साहित यूपीएसआईडीसी ने ट्रांसगंगा हाईटेक सिटी का आकार बढ़ाने का फैसला किया है। इसके लिए हाईटेक सिटी के आसपास के आधा दर्जन गांवों की करीब 700 एकड़ जमीन ली जाएगी। जिसमें करीब 1000 प्लॉट निकाले जाएंगे। इनमें रेजीडेंशियल के साथ कॉमर्र्शियल और इंडस्ट्रिल प्लॉट भी होंगे।

सभी आवेदकाें को मिले

इसी हफ्ते ट्रांसगंगा हाईटेक सिटी के करीब 1550 प्लॉटों की बिक्री लॉटरी के जरिए की गई है। इनमें 120 वर्गमीटर से लेकर 350 वर्गमीटर तक प्लॉट थे। खास बात यह कि जितने आवेदन आए, सभी को प्लॉट दिए गए। यूपीएसआईडीसी प्रबंधन सूत्रों का कहना है कि इतने प्लॉटों की बिक्री होने के बाद अभी और प्लाट्स की डिमांड आ रही है। इसको देखते हुए स्कीम में विस्तार की योजना बनाई गई है। विस्तार के लिए जमीनों का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा, बल्कि इन्हें सीधे किसानों से खरीद कर रजिस्ट्री कराई जाएगी।

किसान जमीन बेचने को राजी

यूपीएसआईडीसी के एमडी मनोज सिंह ने बताया कि भूमि मालिक किसानों से संपर्क किया है। कई किसान अपनी जमीन बेचने को राजी हो गए हैं। जमीन मिलने के बाद हाईटेक सिटी के नक्शे में भी बदलाव किया जाएगा।

Posted By: Inextlive