शासन ने शनिवार को आठ आईएएस अफसरों के तबादले किए.

-वेंकटेश्वर लू बने उपाम और दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान के महानिदेशक

लखनऊ (ब्यूरो)।  अभी तक प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे एल.वेंकटेश्वर लू को यूपी प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी (उपाम) के साथ दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान लखनऊ के महानिदेशक पद पर भी तैनाती दी गई है। सोनभद्र नरसंहार के बाद गठित जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर हटाये गए वहां के जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल को विशेष सचिव नियोजन के पद पर तैनात किया गया है।

के रविन्द्र नायक आयुक्त ग्राम्य विकास
तबादला सूची के मुताबिक, आयुक्त व सचिव ग्राम्य विकास के अलावा महानिदेशक दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान लखनऊ के पद पर तैनात के। रविंद्र नायक से अब दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान की जिम्मेदारी ले ली गई है। अब वे सिर्फ आयुक्त व सचिव ग्राम्य विकास विभाग के पद पर तैनात रहेंगे। सदस्य वक्फ न्यायाधिकरण शाहिद मंजर अब्बास रिजवी को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बनाया गया है। अपर निदेशक पंचायती राज निदेशालय राजेंद्र सिंह द्वित्तीय को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर भेजा गया है। विशेष सचिव पशुधन विभाग अरविंद कुमार सिंह अब निदेशक कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार निदेशालय, लखनऊ होंगे।

इन्हें भी नई जिम्मेदारी
विशेष सचिव पशुधन विभाग अरविंद कुमार सिंह को निदेशक कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार निदेशालय लखनऊ बनाया गया है। विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेंद्र प्रसाद पांडेय को विशेष सचिव कृंिष उत्पादन आयुक्त शाखा, प्रबंध निदेशक यूपी भूमि सुधार निगम एवं अपर परियोजना निदेशक उत्तर अजय यादव को निदेशक राज्य पोषण मिशन के साथ प्रबंध निदेशक यूपी भूमि सुधार निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। साथ ही वर्तमान में प्रतीक्षारत चल रहे अंकित अग्रवाल को विशेष सचिव नियोजन विभाग बनाया गया है।
lucknow@inext.co.in

Posted By: Inextlive