-एमडीडीए के वीसी बने षणमुगम

DEHRADUN: टीएसआर सरकार ने सोमवार को कई आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। लंबे समय से एमडीडीए में जमे हुए आर मीनाक्षी सुंदरम से वीसी का पद वापस ले लिया गया है, जबकि उनके स्थान पर अपर सचिव वन, समाज कल्याण डॉ। षणमुगम को वर्तमान पदभार के साथ एमडीडीए का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इधर एसपी विजिलेंस डॉ। सदानंद दाते को एसएसपी ऊधमसिंहनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है और उनके स्थान पर सेंथिल अबुदई को एसपी विजिलेंस बनाया गया है।

रविशंकर पिथौरागढ़ व खैरवाल यूएसनगर डीएम बने

अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ। नीरज खैरवाल को डीएम ऊधमसिंहनगर, अपर सचिव सीएम, आपदा प्रबंधन सी। रविशंकर को डीएम पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इधर ऊधमसिंह नगर के डीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे चंद्रेश कुमार को प्रतीक्षा में रखा गया है। मुख्य सचिव एस रामास्वामी को नागरिक उड्डयन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूसीएडीए का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। कार्मिक विभाग के अनुसार अपर मुख्य सचिव, अवस्थापना विकास आयुक्त डॉ। रणबीर सिंह को वर्तमान पदभार के साथ ही उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, प्रमुख सचिव निर्वाचन व मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी को प्रमुख सचिव वित्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

आनंद वर्धन को सचिवालय का जिम्मा

प्रमुख सचिव सीएम, सिंचाई व लघु सिंचाई आनंद वर्धन को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि सीएम के सचिव, आवास व एमडीडीए उपाध्यक्ष आर मीनाक्षी सुंदरम को सचिव सीएम, आवास, राजीव गांधी शहरी आवास, पर्यावरण एवं ठोस अपशिष्ट, सीमांत क्षेत्र विकास, सचिवालय प्रशासन, नागरिक उड्डयन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, आयुक्त आवास व वीसी एमडीडीए के पदभार से अवमुक्त कर दिया गया है, अब उनके पास केवल पशुपालन रहेगा।

Posted By: Inextlive