हरक सिंह रावत को यात्रा अधिकारी का भी जिम्मा

-चार पीसीएस अफसरों के भी तबादले

देहरादून

शुक्रवार को राज्य शासन ने कई अधिकारियों को इधर से उधर करने की सूची तैयार कर ली है। गढ़वाल मंडल के अपर आयुक्त हरक सिंह रावत को दो महीने के लिए केदारनाथ यात्रा के लिए यात्रा अधिकारी के तौर पर तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा एक आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों के दायित्व भी बदले गए हैं।

किसकी कहां तैनाती

तबादला सूची के अनुसार आईएएस अधिकारी और देहरादून में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात विनीत कुमार को स्थानांतरित कर ऊधमसिंह नगर का संयुक्त मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तथा उप निदेशक (राजस्व) उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी के पद पर तैनात पीसीएस अधिकारी जगदीश चंद्र कांडपाल को ऊधमसिंह नगर का अपर जिलाधिकारी (प्रशासन, नजूल) बनाया गया है। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर के सीडीओ एवं संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (कुमाऊं मंडल) पंतनगर आलोक कुमार पांडेय को निदेशक प्रशासन एवं मॉनिट¨रग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय ऊधमसिंह नगर का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। निदेशक प्रशासन एवं मॉनिट¨रग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय ऊधमसिंह नगर तथा अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी के पद पर तैनात रामदत्त पालीवाल से निदेशक प्रशासन एवं मॉनिट¨रग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय ऊधमसिंह नगर का दायित्व हटा लिया गया है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन, नजूल) ऊधमसिंह नगर ईलागिरी का तबादला अपर जिलाधिकारी चमोली के पद पर किया गया है।

Posted By: Inextlive