- नगर विधायक के विधान सभा में मुद्दा उठाने पर परिवहन मंत्री ने लिया फैसला

- कहा सिटी में सीएनजी की व्यवस्था किए बिना डीजल ऑटो बंद करना गलत

GORAKHPUR: सिटी में चलने वाली डीजल ऑटो को बिना सीएनजी की व्यवस्था के बंद नहीं कराया जाएगा। यह बात शुक्रवार को खुद परिवहन मंत्री यासर शाह ने तब कही, जब नगर विधायक डॉ। राधामोहन दास अग्रवाल ने विधानसभा में शून्यकाल के दौरान सिटी में सीएनजी की व्यवस्था किए बगैर डीजल ऑटो पर लगी रोक का मुद्दा उठाया। नगर विधायक की ओर से यह मुद्दा उठाने के बाद परिवहन मंत्री ने इस बात को माना कि बिना सीएनजी की व्यवस्था किए बिना डीजल आटो बंद कराया जाना गलत है। इस रोक को तत्काल हटाकर सरकार आटो ऑपरेटर्स को न्याय देगी।

ऑटो ऑपरेटर्स ने की थी मांग

गोरक्ष पूर्वाचल आटो आपरेटर्स के अध्यक्ष जीके द्विवेदी ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से आटो डीजल ऑटो ऑपरेटर्स ने नगर विधायक को इस बाबत अवगत कराया था। इसके बाद आरएमडी ने यह आश्वासन दिया था कि वह उनकी समस्या को विधानसभा में उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर विधायक की पहल पर ही सरकार ने ऑटो ऑपरेटर्स को राहत दी है। आरएमडी अग्रवाल के गोरखपुर वापसी पर ऑटो ऑपरेटर्स उनका एतेहासिक स्वागत करेंगे।

Posted By: Inextlive