-गधे पर लगाया केंद्रीय मंत्री गडकरी का पुतला

- गुस्साए ट्रांसपोर्टर्स ने दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़े

Meerut: केन्द्र सरकार के खिलाफ ट्रांसपोर्टर्स का गुस्सा तीसरे दिन सातवें आसमान पर दिखाई दिया। मांगों को लेकर सैंकड़ो ट्रांसपोर्टर्स ने मंडी में खाद डालने पहुंचे आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों के शीशे तोड़ दिए। साथ ही ट्रांसपोर्टर सांकेतिक भूख-हड़ताल पर भी बैठ गए। इस दौरान गधे पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का पोस्टर लगाकर ऊपर परिहवन मंत्री का पुतला लगा दिया। इसके बाद बीन बजाकर विरोध दर्ज कराया।

ये है मामला

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर गुरुवार से ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व मेरठ ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रखी है। तीसरे दिन शनिवार को भी हड़ताल जारी रही। सुबह ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा और महामंत्री दीपक गांधी ने टीम संग घूमकर टीपीनगर के साथ ही अन्य क्षेत्रों में ट्रांसपोर्टरों के आफिस बंद करा दिए। इस दौरान नई मंडी में खाद लेकर आए ट्रोला व ट्रकों के शीशे तोड़ दिए गए।

बाहरी गाडि़यों को रोका

दिल्ली रोड, हापुड़ बाईपास, मंडी, गढ़ रोड, बागपत बाइपास, परतापुर में ट्रांसपोर्टरों ने बाहरी जिले व प्रदेशों की गाडि़यों को खड़ा करा दिया। जिसके चलते शनिवार को कपड़ा, कृषि उपकरण व खाद के साथ ऑटो पार्ट्स आदि की आपूर्ति बाधित हो गई।

सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे

टीपीनगर दिल्ली रोड चौराहे पर देवीचरण सेन, शिवम विनायक, रोहित कपूर, पिंटू चिन्यौटी, नवीन शर्मा, अनुपम माहेश्वरी, सरदार खेता सिंह सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे। इसके बाद गधे पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का पोस्टर लगाकर उसके ऊपर नितिन गडकरी का पोस्टर लगाकर पुतला बैठाया गया। इसके अलावा बीन बजाकर ट्रांसपोर्टरों ने विरोध जताया।

विभिन्न संगठनों ने दिया समर्थन

जगन्नाथपुरी व्यापारी संघर्ष समिति के अंतर्गत ट्रांसपोर्टर, मोटर पार्ट्स सप्लायर, ओल्ड मोटर पाटर््स, बॉडी मेकर, डीजल मैकेनिक आदि ने भी अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया।

Posted By: Inextlive