- लगातार चौथे दिन भी जारी रही ट्रांसपोटर्स की हड़ताल

- दिल्ली रोड पर लगाया जाम, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Meerut : अपनी मांगों को लेकर ट्रांसपोटर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार चौथे दिन भी जारी रही। रविवार को ट्रांसपोटर्स ने केंद्र सरकार पर हल्ला बोला। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के पोस्टर लगाकर अर्थी निकाली गई। टीपीनगर चौराहे पर दोनों के पुतले फूंककर जाम लगाया गया।

सरकार के खिलाफ नारेबाजी

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर गुरुवार से ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व मेरठ ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन आदि ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर रखी है। रविवार को चौथे दिन भी हड़ताल जारी रही। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टरों को बर्बाद करने पर सरकार उतारू है। टीपीनगर के साथ ही अन्य क्षेत्रों में ट्रांसपोर्टरों की दुकानें व प्रतिष्ठान बंद कराए। इस दौरान कई स्थानों पर गाडि़यों को रोका भी गया।

निकाली गई अर्थी

रविवार को ट्रकों के पहिए थमने का असर दिखाई दिया। कपड़ा, कृषि उपकरण व खाद के साथ ऑटो पा‌र्ट्स आदि की आपूर्ति बाधित हुई। खिन्न ट्रांसपोर्टरों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के पोस्टर लगाकर अर्थी निकाली। पूरे टीपीनगर में अर्थी निकालने के बाद दिल्ली रोड चौराहे पर दोनों का पुतला फूंका गया। भाजपा हाय-हाय और मुर्दाबाद के नारे लगे। इस दौरान दीपक गांधी, वेद गुप्ता, हरि गुप्ता, पंकज अनेजा, कपिल सूरी, मन्नू सूरी, राज शर्मा, सनी गांधी, छोटे लाल गुप्ता, योगेश सिंघल, देवीचरण सेन, शिवम विनायक, विजय विनायक, रोहित कपूर, नवीन शर्मा, संजय विनायक, सरदार खेता सिंह, पिंटू चिन्यौटी, नवीन शर्मा, अनुपम माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive